Redmi India ने भारत में अपना Redmi 10A Sport फोन लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले, हीलियो G25 SoC, 13MP रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलती है।
फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 है। डिवाइस चारकोल ब्लैक, स्लेट ग्रे और सी ब्लू रंगों में आया है। फोन को Amazon India और Mi Store पर सेल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स
Redmi 10A Sport में 6.53 इंच की वॉटर ड्रॉप नौच HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसके अलावा, डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसका एसपेक्ट रेश्यो 20:9 है।
स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को 2GB वर्चुअल रैम का साथ भी दे सकते हैं। डिवाइस में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिससे 128GB तक स्टॉरिज बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…
इसके अलावा, फोन के रियर कैमरा सिस्टम में 13 मेगापिक्सल का सेन्सर f2.2 अपर्चर के साथ मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट में मौजूद है।
इसके अलावा, डिवाइस को 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है।
इसके अलावा, फोन को चार्जिंग और डाटा ट्रैन्स्फर के लिए माइक्रो USB पोर्ट मिलेगा। हैंडसेट को रियर माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर और 3.5mm ऑडिओ जैक का साथ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OPPO K10 Vitality Edition
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस को ड्यूल-सिम, 4G, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS, AGPS, और Beidou सपोर्ट मिल रहा है। डिवाइस का मेजर्मेन्ट 164.9 × 77 × 9.0mm और वज़न 194 ग्राम है।