पिछले हफ्ते रेडमी (Redmi) ने भारतीय बाज़ार में अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन (entry-level smartphone) लॉन्च किया था जिसे आज पहली बार सेल (sale) के लिए लाया जा रहा है। नया Redmi 10A एक बड़ी डिस्प्ले और 13MP कैमरा के साथ आता है और फोन की टक्कर Infinix Hot 11 2022, Realme Narzo 50i, Realme C31, और Tecno Spark 8C आदि से चल रही है। यहां देखें डील
आपको HD+ रेजोल्यूशन वाली 6.53-इंच की IPS LCD स्क्रीन मिल रही है, जिसमें टॉप पर एक ड्यूड्रॉप नॉच मिलता है। सेल्फी स्नैपर 5MP का सेंसर है। हालांकि, बैक पर आपको एक 13MP का स्नैपर मिल रहा है, जिसके ठीक बगल में LED फ्लैश है। कैमरा पैनल एक फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी घर है।
फोन को अनलॉक करने के लिए उस पर टैप करें और आपका स्वागत Android 11-आधारित MIUI 12.5 सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाएगा। फोन में, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G25 प्रोसेसर है।
यह भी पढ़ें: 26 अप्रैल को लॉन्च होगा Poco F4 GT, रेंडर से सामने आया डिज़ाइन
इसके अलावा आपको बात देते है कि फोन को 10W चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस किया गया है, इतना ही नहीं, इसमें आपको 3.5mm हेडफोन जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, 4G LTE और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: कॉल रिकॉर्डिंग करने वालों को लगा झटका, 11 मई से बंद होने जा रही है ये सुविधा
Redmi 10A की कीमत 3+32GB वैरिएंट के लिए 8,499 रुपये और 4+64GB वैरिएंट के लिए 9499 रुपये है। फोन को आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न (Amazon) पर सेल किया जाएगा।