भारत में जाने-माने ब्रांड Redmi (रेडमी) ने पुष्टि की है कि 3 सितंबर को रेडमी 10 प्राइम (Redmi 10 Prime launch on 3rd september) को लॉन्च किया जाएगा। पिछली बार शाओमी के ग्लोबल वीपी (Xiaomi Global VP) श्री मनु कुमार जैन ने प्रॉसेसर के बारे में बताया था और अब उन्होंने फोन को लेकर एक और खुलासा कर दिया है। इस बार उन्होंने कहा की रेडमी 10 प्राइम की बैटरी (Redmi 10 Prime battery) इसे खास बनाएगी। चलिए जानते हैं Redmi 10 Prime के बारे में…यह भी पढ़ें: 2 सितम्बर को सेल पर आएगा बेहद सस्ता Samsung Galaxy M32 5G जानें टॉप 5 फीचर्स
मनु कुमार जैन का कहना है कि आगामी (upcoming) Redmi 10 Prime में 6,000mAh की बड़ी बैटरी (big battery) मिलेगी। खास बात यह है कि यह सबसे हल्का फोन होगा जो 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा। टीजर से यह भी पता चला है कि फोन में स्टैंडर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (fast charging support) रिवर्स फास्ट चार्जिंग (reverse fast charging) भी दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना
टीजर के मुताबिक, फोन में फ्रंट पैनल पर पतले बेज़ल के साथ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। फोन को लेकर कंपनी ने अधिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि लीक्स से डिवाइस के बारे में काफी कुछ पता चला है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
Redmi 9 Prime (रेडमी 9 प्राइम) के हिट होने के बाद इस फोन को मार्केट में उतारा जा रहा है। कंपनी उम्मीद कर रही है कि यह फोन मार्केट में धूम मचाएगा। रेडमी 10 प्राइम को नए डिज़ाइन में पेश किया जाएगा और यह फोन फुल HD+ रेजोल्यूशन की 6.5 इंच डिस्प्ले से लैस होगा। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: अभी तक लिंक नहीं है Aadhaar-PAN Card? बस एक क्लिक में हो जाएगा आपका ये काम
कैमरा की बात करें तो Redmi 10 Prime में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो एक बड़ा अपग्रेड होने वाला है। इसके साथ ही एक 13 मेगापिक्सल का लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G88 SoC द्वारा संचालित होगा और इसे 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Amazaon पर टॉप 5 लैपटॉप डील्स, बेहद तगड़े और धुंआधार डिस्काउंट पर मिल रहे लैपटॉप