रेडमी (Redmi) ने हाल ही में भारत (India) में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 10 (Redmi 10) लॉन्च किया है। अब जाने-माने टिप्सटर केपर स्करज़ीपेक के मुताबिक, Redmi 10 Power नामक एक नया स्मार्टफोन (smartphone) लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं। Skrzypek के मुताबिक, Redmi 10 Power का शीर्षक Redmi 10C के समान होगा जिसके जल्द ही यूरोपीय बाज़ारों में लॉन्च होने की संभावना है। चलिए जानते हैं आगामी रेडमी 10 पॉवर (Redmi 10 Power) के बारे में…
यह भी पढ़ें: JioPhone यूजर्स के लिए Rs 250 के अंदर सबसे बेस्ट रिचार्ज हैं ये, देखें पूरी लिस्ट
हालांकि, टिप्सटर ने Redmi 10 Power के स्पेक्स को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि डिवाइस के अधिकतर स्पेक्स Redmi 10C जैसे होंगे जिसे हाल ही में नाइजीरिया में पेश किया गया था। बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में लॉन्च (launch) हुए Redmi 10C को भारत में रीब्रांडेड Redmi 10 के नाम पर पेश किया गया है।
Redmi 10 की बात करें तो डिवाइस को करीब Rs 10,999 में खरीदा जा सकता है। इस तरह संभावना लगाई जा रही है कि Redmi 10 Power को भारत में लगभग Rs 12,000 की कीमत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Samsung ने नया दमदार 5G फोन किया लॉन्च, Rs 35000 की श्रेणी में ये स्पेक्स करता है ऑफर…
Redmi 10C में 6.71 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करेगी। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20: 9 और रिफ्रेश रेट 60Hz होगी। फोन में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है जबकि फोन के बैक पर एक 50एमपी प्राइमरी कैमरा और 2एमपी डेप्थ सेन्सर मिल रहा है।
स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम 64GB/128GB स्टोरेज का साथ दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन MIUI 13 के साथ एंडरोइड (Android) 11 OS पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: 4230mAh बैटरी वाला Oppo A16 बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च, जानें खास फीचर्स
Redmi 10C में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है। फोन में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है।
नोट: फीचर्ड इमेज Redmi 10C की है!