शाओमी की ओर से नया बजट स्मार्टफोन (new budget smartphone) Redmi 10 भारत में लॉन्च हो गया है। डिवाइस दरअसल, Redmi 10C का रीब्रांडेड वर्जन है जिसे कुछ दिन पहले पेश किया गया था। रेडमी 10 (Redmi 10) स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है और फोन में 6000mAh की बैटरी है।
बजट स्मार्टफोन के तौर पर रेडमी 10 (Redmi 10) को पोलीकार्बोनेट बैक दिया गया है। फोन के बैक पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल है जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है और डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है। Redmi 10 के कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है और फोन में एक 2MP पोर्टरेट कैमरा दिया गया है।
फोन के फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नौच के अंदर मौजूद है। डिवाइस में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल रही है जो HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
रेडमी 10 एंडरोइड 11 (android 11) पर आधारित MIUI 13 पर आधारित है और फोन मेन सिंगल स्पीकर सेटअप और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।
Redmi 10 की कीमत व उपलब्धता (Redmi 10 Price and Availability)
Redmi 10 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 12,999 में पेश किया गया है। डिवाइस को मिडनाइट ब्लैक, कैरिबन ग्रीन और पेसिफिक ब्लू कलर में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की सेल 24 मार्च को फ्लिपकार्ट (Flipkart), mi.com और मी होम स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।