Redmi 10 पर मिल रहा है HDFC और ICICI कार्ड का डिस्काउंट
आज दोपहर 12 बजे Amazon पर सेल किया जाएगा Redmi 10
6000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है Redmi 10
Redmi 10 आज दोपहर 12 बजे से सेल (sale) में आ रहा है। बजट स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप स्टाइल नौच दिया गया है जिसे पिछले हफ्ते भारत (India) में पेश किया गया है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। रेडमी के नए फोन में 6000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi 10 की कीमत और ऑफर (Redmi 10 Price and Offer)
Redmi 10 को तीन रंगों कैरिबियन ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू में पेश किया गया है। Redmi 10 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 है और फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 12,999 है। फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart), मी.कॉम, मी होम और चुनिन्दा रीटेल शॉप्स पर सेल किया जा रहा है। डिवाइस को एचडीएफ़सी (HDFC) कार्ड से खरीदने पर Rs 1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह का डिस्काउंट ICICI कार्ड से ख़रीदारी करने पर भी मिल रहा है। यहां से खरीदें
Redmi 10 स्पेक्स (Redmi 10 Specs)
बजट स्मार्टफोन के तौर पर रेडमी 10 (Redmi 10) को पोलीकार्बोनेट बैक दिया गया है। फोन के बैक पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल है जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है और डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है। Redmi 10 के कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है और फोन में एक 2MP पोर्टरेट कैमरा दिया गया है।
फोन के फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा (Selfie camera) दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नौच के अंदर मौजूद है। डिवाइस में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल रही है जो HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। रेडमी (Redmi) 10 एंडरोइड 11 (android 11) पर आधारित MIUI 13 पर आधारित है और फोन मेन सिंगल स्पीकर सेटअप और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।