इस फोन में आएगा डिस्प्ले का असली मज़ा, बेजल्स का नहीं है नामों निशान, देखें कब है लॉन्च

Updated on 05-Nov-2024

अभी बीते कल ही RedMagic की ओर से यह घोषणा की गई है कि वह अपनी RedMagic 10 Pro Series को चीन के बाजार में 13 नवंबर को लॉन्च करने वाला है। हालांकि, ऐसा कि कंपनी ने प्रॉमिस किया था कंपनी ने BOE के साथ मिलकर एक ईवेंट के दौरान उस डिस्प्ले को दिखा दिया है, जो इस फोन सीरीज में होने वाली है।

ईवेंट में कंपनी ने यह दिखाया है कि कैसे BOE के साथ मिलकर इसने एक ऐसी तकनीकी विकसित की है, जिसके माध्यम से डिस्प्ले पर ही अन्डर-स्क्रीन कैमरा को जगह दी गई है, यह एक फुल-स्क्रीन इनोवेशन है। इसका मतलब है कि फोन में एक ऐसी डिस्प्ले होने वाली है, जो बेजल्स लेस होने वाली है। इसका यह भी मतलब है कि इस फोन में आपको बेहतरीन और फुल स्क्रीन का शानदार अनुभव मिलने वाला है।

इस स्क्रीन की हाई-रेजोल्यूशन 1.5K तक होने वाली है, इसके अलावा यह एक अल्ट्रा-हाई स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो यानि लगभग 95.3% के साथ आने वाली है। इतना ही नहीं, इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट भी हाई होने वाला है और इसमें आपको हाई ब्राइटनेस भी मिलने वाली है। इन सभी फीचर होने के चलते आपको इस डिस्प्ले के साथ एक अनोखा और बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro VS iQOO 13: दोनों हैं ताबड़तोड़ लेकिन ये वाला है बेस्ट

कंपनी की पर से इस स्क्रीन को Wukong Screen का नाम दिया जा रहा है। यह डिस्प्ले सबसे पहले RedMagic 10 Pro Series में होने वाली है, इसके अलावा यह हाल ही में लॉन्च होने वाले Nubia Z70 Ultra में भी नजर आएगी। इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि, ऐसा कहना चाहिए कि यह दोनों ही फोन्स जल्द ही लॉन्च किए जाने वाले हैं।

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, RedMagic 10 Pro+ में एक 7-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जो 2688×1216 पिक्सेल से लैस होने वाली है। यह एक 1.5K True Full Screen होगी, इसमें बेजल्स का नामों निशान नहीं है। इतना ही नहीं, इस फोन में कोई नॉच आदि भी नहीं है। फोन में आपको स्क्रीन के अंदर ही कैमरा मिल रहा है। अन्डर-डिस्प्ले कैमरा होने के चलते आपको बड़ी और बहुड़ बड़ी स्क्रीन का अनुभव मिलने वाला है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस स्क्रीन पर रिफ्रेश रेट 144Hz होने वाला है।

इतना ही नहीं, यह पहले ही साफ ही चुका था कि Phone Series में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा इस फोन सीरीज में एक 7050mAh की बैटरी भी हो सकती है, जो 100W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: दोनों प्रीमियम फोन्स की तोड़फोड़ भीड़न्त, कौन सा फोन ज्यादा बेहतर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :