Xiaomi Redmi Note 4X का रेड वेरियंट आज हो सकता है पेश
इस नए वेरियंट के फीचर्स Xiaomi Redmi Note 4X के ओरिजिनल वेरियंट के जैसे ही हो सकते हैं.
Xiaomi Redmi Note 4X का ये नया रेड वेरियंट आज चीन में पेश हो सकता है. कंपनी ने अपने इस फ़ोन को सबसे पहले इस साल फ़रवरी में चीन में पेश किया था. अभी तक Xiaomi Redmi Note 4X को शैम्पेन गोल्ड, मैट ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर, चेरी पाउडर रंग में ख़रीदा जा सकता है. साथ ही इसका Hatsune Miku Edition भी पेश किया गया है. अ
वेइबो पर अब इस नए स्मार्टफ़ोन से संबंधित के नया टीज़र वीडियो पेश किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नए वेरियंट को Jingdong special edition के नाम से जाना जाएगा. इसकी कीमत आम Xiaomi Redmi Note 4X से ज्यादा हो सकती है.
अगर Xiaomi Redmi Note 4X के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. चीन में रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर से लैस है. लेकिन भारत में इसे स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.
इसके साथ ही शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. वैसे लुक और डिजाईन के बारे में बात करें तो शाओमी रेड्मी नोट 4X का डिजाईन काफी कुछ शाओमी रेड्मी नोट 4 के जैसा ही है.