Red Xiaomi Mi A1 भारत में हुआ उपलब्ध
Red Xiaomi Mi A1 की कीमत INR12,999 ($202) रहेगी और यह डिवाइस 20 दिसम्बर से Mi फैन सेल में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस की असली कीमत INR13,999 थी जिसे अब डिस्काउंट कीमत के बाद कम कीमत में पेश किया जाएगा.
अक्टूबर महीने में Xiaomi Mi 5X का नया रेड एडिशन पेश किया गया था. अब शाओमी के Mi A1 का नया रेड वेरिएंट भारत में पेश किया गया है, भारत से पहले यह डिवाइस पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में पेश किया गया था.
Red Xiaomi Mi A1 की कीमत INR12,999 ($202) रहेगी और यह डिवाइस 20 दिसम्बर से Mi फैन सेल में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस की असली कीमत INR13,999 थी जिसे अब डिस्काउंट कीमत के बाद कम कीमत में पेश किया जाएगा.
Mi fans! Announcing Mi A1 Special Edition Red. Celebrate the New Year in style and get your hands on it for just ₹12,999 during #1MiFanSale! Sale starts at 12 noon, 20th December on https://t.co/nVqFSYMyzY pic.twitter.com/YhmtLsvqKl
— Mi India (@XiaomiIndia) December 18, 2017
Mi A1 स्नैपड्रैगन 625, 12 MP डुअल कैमरा और एंड्राइड वन से लैस है. यह डिवाइस सितम्बर महीने में एंड्राइड नूगा के साथ लॉन्च किया गया था, और कुछ यूज़र्स को अब ओरियो बीटा अपडेट भी मिलना शुरू हो चुका है.
यह 4GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है.