डुअल रियर कैमरा के साथ इस दिन भारत में लॉन्च होगा ये स्मार्टफ़ोन
5 दिसम्बर को Honor लंदन में एक इवेंट आयोजित कर रहा है, जहाँ Honor 7X और Honor V10 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा.
Honor 7X को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. अभी तक यह डिवाइस कंपनी के स्वदेश में तीन कलर ब्लैक, ब्लू और गोल्ड विकल्प में उपलब्ध है.
अगले महीने, यूज़र्स को एक नया विकल्प मिलेगा, जब यह फोन फ्लेम रेड कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा. यह रंग JD की लिस्ट में पहले ही देखा जा चुका है और Honor ने भी इसे सोशल मीडिया के माध्यम से टीज़ किया है. रेड Honor 7X स्मार्टफोन 5 दिसम्बर को सुबह 10 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस डिवाइस की कीमत CNY 1,299 ($196 लगभग) रहेगी.यह कीमत अन्य कलर्स के डिवाइस के बराबर ही है ऐसा नहीं है कि एक नए कलर में उपलब्ध होने की वजह से आपको इसके लिए अतिरिक्त पैसा चुकाना होगा.
5 दिसम्बर को Honor लंदन में एक इवेंट आयोजित कर रहा है, जहाँ Honor 7X और Honor V10 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. 7X स्मार्टफोन US और UK सहित बड़े बाज़ारों में उपलब्ध है. शायद उन देशों के लिए पहले ही दिन से रेड कलर वेरिएंट उपलब्ध हो जाएगा.