Realme XT को आज भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो चुकी है। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करने वाली है। वहीँ चीन में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने इस फ़ोन के कई स्पेक्स और फीचर्स लीक कर दिए हैं। वहीँ भारत में इस आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने काफी कुछ इस फ़ोन के बारे में बताया है।
Realme XT launch event को यूज़र्स के लिए लाइव भी किया जायेगा। यूज़र्स इस लॉन्च को YouTube पर भी देख सकते हैं। वहीँ अभी तक Realme XT की कीमत का कोई खुलासा नहीं हुआ है। यह फ़ोन Pearl Blue और Pearl White कलर में आ सकता है।
हाल ही में Realme ने एक मीडिया इवेंट में Realme XT के सभी स्पेक्स का खुलासा किया है। Realme XT स्मार्टफोन को फ्लिप्कार्ट पर सेल किया जाएगा, हालांकि, अभी डिवाइस के प्राइस का पता नहीं चला है। कुछ दिन पहले ही फ्लिप्कार्ट पर Realme XT स्मार्टफोन की लिस्टिंग की गयी थी। लिस्टिंग से फ़ोन के कुछ ख़ास स्पेक्स का पता चला था। Realme XT की ख़ासियत इसका 64MP कैमरा होगा और यह एक Samsung GW1 सेंसर है, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है तथा दो सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर हैं।
Realme XT मोबाइल फोन को एक 6.4-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो वाटर-ड्राप नौच के साथ आती है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि यह एक FHD+ पैनल है। Realme की ओर से अपने इस मोबाइल फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जोड़ा गया है। इस मोबाइल फोन को तीन अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है।
इस मोबाइल फोन को आप 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ले सकेंगे। साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 712 प्रोसेसर भी मिल सकता है।
मोबाइल फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी VOOC 3।0 फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। फोन को एंड्राइड 9 पाई पर लॉन्च किया गया जा सकता है। फोन में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो सेंसर भी मिल सकता है।
ये भी पढ़े –