3000 रुपये सस्ता हुआ Realme X7 Pro, रियलमी X7 के प्राइस में भी 2000 रुपये की गिरावट, देखें नया प्राइस
Realme X7 और X7 Pro 5G स्मार्टफोन की भारत में फ्लिपकार्ट कार्निवल सेल (Flipkart Carnival Sale) के दौरान सीमित समय (Limited Time Period) के लिए कीमतों में कटौती की जा रही है
फ्लिपकार्ट कार्निवल सेल (Flipkart Carnival Sale) फिलहाल Flipkart ई-कॉमर्स पोर्टल पर चल रही है
सेल स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर कई छूट और बेस्ट ऑफर्स प्रदान कर रही है
Realme X7 और X7 Pro 5G स्मार्टफोन की भारत में फ्लिपकार्ट कार्निवल सेल (Flipkart Carnival Sale) के दौरान सीमित समय (Limited Time Period) के लिए कीमतों में कटौती की जा रही है, फ्लिपकार्ट कार्निवल सेल (Flipkart Carnival Sale) फिलहाल Flipkart ई-कॉमर्स पोर्टल पर चल रही है। सेल स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर कई छूट और बेस्ट ऑफर्स प्रदान कर रही है। यह भी पढ़ें: LPG गैस का बढ़ गया है दाम, नया प्राइस बेहद आसानी से जानें और कैसे चेक करें सब्सिडी आई या नहीं
यहाँ आपको बता देते है कि फ्लिपकार्ट कार्निवल सेल (Flipkart Carnival Sale) में Realme X7 Pro की कीमत में 3000 रुपये की गिरावट देखी गई है, इसके अलावा आपको बता देते है कि Realme 7 मोबाइल फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती हुई है. यह भी पढ़ें: Comparison: आखिर RAM और ROM में क्या है अंतर? जानें कैसे आता है smartphone के काम
क्या है Realme X7 और Realme X7 Pro 5G मोबाइल फोंस की नई कीमत (New Price of Realme X7 5G And Realme X7 Pro 5G)
Realme X7 5G की वास्तविक कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन कीमत में कटौती के साथ, यह फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये के किफायती प्राइस के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। दूसरी ओर, Realme X7 Pro 5G की कीमत 29,999 रुपये की मूल कीमत से घटकर 26,999 रुपये रह गई है। दोनों स्मार्टफोन नेबुला, स्पेस सिल्वर, फैंटेसी और मिस्टिक ब्लैक जैसे रंग विकल्पों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह भी पढ़ें: Apple ने दी बड़ी एड्वाइज़: ये काम कर लेंगे तो सालों साल चलेगी iPhone की बैटरी, आप भी देखें
Realme (रियलमी) X7 Pro 5G स्पेक्स (Realme X7 Pro 5G Specifications)
Realme X7 Pro में 6.55 इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन मिल रही है जिसके फ्रंट पर पंच-होल दिया गया है और इसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले को 120Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद है। इसका मेजरमेंट 8.5mm है और इसका वज़न 184 ग्राम है। Realme X7 Pro MediaTek Dimensity 1000+ प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU और Mali-G77 GPU के साथ मिल कर काम करता है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। यह भी पढ़ें: SBI अलर्ट: ये चार ऐप कर लिए हैं install तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली, जल्दी करें डिलीट
Realme X7 Pro में क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो Sony IMX686 सेन्सर है और दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। इसके अलावा, फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेन्सर है। X7 Pro में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी का दावा है कि फोन को 35 मिनट में 0 से 100% चार्ज किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: फोन खोने पर भी घबराने की बात नहीं, बस ये काम करेंगे तो मिल जाएगा आपका Smartphone
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile