POCO X2 को भारत में Rs 15,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Rs 20000 की कीमत के अंदर POCO X2 एक बढ़िया डिवाइस है। इस मोबाइल फोन को हमने रिव्यु किया है, और पाया है कि इस कीमत में यह मोबाइल फोन वाकई प्रभावित करने वाला है। अभी हाल ही में हमने यह भी सुना है कि POCO अब एक सेपरेट ब्रांड बन गया है। इस मोबाइल फोन को POCO F1 की ही पीढ़ी का नया मोबाइल फोन कहा जा रहा है लेकिन आपको बता देते है कि POCO X2 और POCO F1 दोनों ही स्मार्टफोंस के लॉन्च में काफी अंतर रहा है। हालाँकि POCO F1 के मुकाबले हमने POCO X2 में कई बढ़िया बदलाव देखें हैं।
आज हम इन दोनों ही फोंस को एक दूसरे के साथ कंपेयर करके देखने वाले हैं, यह अंतर मुख्य तौर पर कीमत और स्पेक्स के मुकाबले में ही आपको यहाँ देखने को मिलने वाला है। Realme X2 स्मार्टफोन भी अपने आप में एक बढ़िया डिवाइस है। असल में यह दोनों ही मोबाइल फोंस Rs 20000 की कीमत में आपके लिए बेस्ट हैं लेकिन आज हम इन दोनों ही स्मार्टफोंस के विषय में बारीकी से जानने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं और एक नजर डालते हैं Realme X2 और POCO X2 मोबाइल फोन्स में से कौन सा मोबाइल फोन Rs 20000 की कीमत में बेस्ट है।
Realme X2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस Rs 16,999 रखा गया है। डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 18,999 रखी गई है। इसके अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस Rs 19,999 है।
आपको बता देते हैं कि फोन को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसमें कंपनी की ओर से एड्रेनो 618 ग्राफ़िक कार्ड को भी शामिल किया गया है। फोन को अलग अलग दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है, इसे आप 6GB रैम के अलावा 8GB रैम ऑप्शन में भी ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में क्रमश: 64GB और 128GB स्टोरेज आपको मिल रही है, जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। हालाँकि फोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज में लिया जा सकता है, इसके अलावा इसे आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में भी ले सकते हैं, साथ ही इस मोबाइल फोन को 8GB और 128GB स्टोरेज में अलग अलग कीमत में जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है लिया जा सकता है।
इस मोबाइल फोन में यानी Realme X2 में आपको एक 6.4-इंच की 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है, साथ ही फोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है, जो आपको 30W VOOC फ़्लैश चार्ज 4.0 के साथ मिल रही है।
कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Realme X2 मोबाइल फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको एक 64MP का मेन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का सुपर मैक्रो मोड कैमरा भी मिल रहा है। साथ ही फोन में आपको 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी मिल रहा है।
अगर कैमरा के कुछ फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें यानी 64MP कैमरा में 64MP mode, Super Nightscape, Panorama, Professional, Time Lapse, Background Virtualization, HDR, Super Wide-ngle, Super Macro Mode, AI Scene Recognition, AI Beautification, Filters, Super Glamour, Super Anti-shake, and Video Bokeh आदि मिल रहा है। फोन में आपको ड्यूल नैनो सिम कार्ड्स का सपोर्ट भी मिल रहा है, इसके अलावा आपको एक अलग से TF कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है।
Poco X2 तीन रंगों Atlantis Blue, Matrix Purple और Phoenix Red में आया है। हैंडसेट के 6GB RAM + 64GB वैरिएंट का दाम Rs 15,999, 6GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 16,999 और 8GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 19,999 रखा गया है।
Poco X2 की डिस्प्ले की बात करें तो यह एक 6.67 इंच का फुल HD+ पैनल है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि यह 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक इंटेलीजेंट डायनामिक रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया गया है जो फोन पर चल रहे टास्क के आधार पर रिफ्रेश रेट को कम कर देता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो आपको इस नए Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है।
कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिए गए हैं जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं।
Poco X2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कम्पनी ने बॉक्स में एक फ़ास्ट चार्जर भी रखा है। कम्पनी का दावा है कि फ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए डिवाइस को 25 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है जो Realme X2, Oppo Reno2, आदि फोंस में भी देखा गया है। Poco का दावा है कि X2 अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक पॉवरफुल है।
Poco X2 android 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करेगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट और बैक पैनल को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हैंडसेट में Type-C चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है और में मिल रहे अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में कर्नल सोर्स कोड, IR ब्लास्टर, VoWiFi सपोर्ट और P2i स्प्लैश-प्रुफ कोटिंग दी गई है।