रियलमी ने भारत में वैलेंटाइन्स डे के लिए एक खास सेल की घोषणा की है।
इस सेल के दौरान Narzo सीरीज डिस्काउंट की कीमत में उपलब्ध होगी।
रियलमी की वैलेंटाइन्स डे सेल के दौरान Narzo 60x 5G की कीमत 10,999 रुपए से शुरू होगी।
रियलमी ने भारत में वैलेंटाइन्स डे के लिए एक खास सेल की घोषणा की है। यह सेल 6 फरवरी यानि कल दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया वेबसाइट और रियलमी की वेबसाइट पर शुरू होगी और 12 फरवरी तक चलेगी। इस सेल के दौरान Narzo सीरीज डिस्काउंट की कीमत में उपलब्ध होगी जिनमें Realme Narzo 60x 5G, Realme Narzo N55 और Realme Narzo N53 आदि स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। साथ ही लेटेस्ट Realme Narzo 60 Pro 5G और Realme Narzo 60 5G को भी अपकमिंग सेल में प्राइस कट मिलने की पुष्टि हो चुकी है।
Realme Valentine’s Day Sale Deals
इस सेल के दौरान Narzo 60 Pro के 8GB + 128GB और 12GB + 1TB वेरिएन्ट्स को खरीदने वाले ग्राहकों को 2000 रुपए का कूपन डिस्काउंट मिलेगा, जबकि 12GB + 256GB वर्जन खरीदने वाले ग्राहकों को 4000 रुपए का डिस्काउंट कूपन ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा आप 2000 रुपए के अतिरिक्त बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इन ऑफर्स के साथ हैंडसेट की शुरुआती कीमत घटकर 21,999 रुपए रह जाएगी।
इसके बाद Narzo 60 5G के 8GB + 128GB बेस मॉडल को 17,999 रुपए की असली कीमत के बजाए 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इसका 256GB स्टोरेज वर्जन 19,999 रुपए के बजाए 16,999 रुपए में उपलब्ध है।
भारत में रियलमी की वैलेंटाइन्स डे सेल के दौरान Narzo 60x 5G की कीमत 10,999 रुपए से शुरू होगी। इसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत पर 2000 रुपए की कटौती की जाएगी। इसी तरह Narzo N55 का 6GB + 128GB वर्जन 12,999 रुपए की असली कीमत की बजाए 8,999 रुपए में लिस्टेड होगा।
इसके अलावा Realme Narzo N53 मॉडल का 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएन्ट 8,999 रुपए के बजाए 7,499 रुपए में उपलब्ध होगा। इसी बीच, स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएन्ट को 11,999 रुपए की असली कीमत से घटाकर 9,499 रुपए में सेल किया जाएगा।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।