सस्ते में लॉन्च हुआ Realme V60 Pro, 5600mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट ने मचाया तहलका, प्राइस है चौंकाने वाला

Updated on 29-Nov-2024
HIGHLIGHTS

Realme ने अपने नए सस्ते फोन को लॉन्च कर दिया है।

रियलमी का नया फोन रियलमी वी60 प्रो के तौर पर लॉन्च हुआ है।

Realme V60 Pro स्मार्टफोन में 5600mAh की बैटरी मिलती है।

Realme ने अपने नए फोन को Realme V60 Pro के तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन लेटेस्ट रियलमी वी60 सीरीज का ही हिस्सा है, इसे आप लेटेस्ट रियलमी वी60 मॉडल के तौर पर भी देख सकते है। इसके अलावा आपको जानकारी दे देते हैं कि Realme V60 Pro से पहले कंपनी अपने Realme V60 और Realme V60s को भी लॉन्च कर चुकी है। इसका मतलब है कि नया फोन इसी सीरीज का हिस्सा हैं। हालांकि, ये फोन्स जून महीने में लॉन्च हुए थे। आइए जानते है कि रियलमी के नए फोन में आपको क्या मिलता है और यह किस प्राइस में आपको मिलेगा।

रियलमी वी60 प्रो में क्या मिलता है?

रियलमी वी60 प्रो स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर भी मिलता हिय। यही प्रोसेसर बेस मॉडल रियलमी वी60 और रियलमी वी60एस में भी मिला है। इसके अलावा फोन में आपको 12GB की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एक बड़ी बैटरी मिलती है। रियलमी वी60 प्रो में एक 5600mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: BSNL SIM वालों को मिला तोहफा, कंपनी ने पेश कर दी ये वाली सेवा, अब वाईफ़ाई से कर पाएंगे कॉलिंग, बस 1 बात का रखें ध्यान

पिछले फोन्स और रियलमी वी60 प्रो में क्या है अंतर

अगर रियलमी वी60 प्रो को देखते हैं तो इस फोन को इस सीरीज के अन्य फोन्स के मुकाबले कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है। सबसे बड़े अपग्रेड की बात करें तो नए फोन में एक बड़ी बैटरी है, हालांकि पिछले फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मौजूद थी जो 10W की चार्जिंग से लैस थी। इस सीरीज के फोन्स में यह सबसे बड़ा अंतर है।

रियलमी वी60 प्रो में मिलने वाला कैमरा सेटअप

रियलमी वी60 प्रो के कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको एक 50MP का कैमरा मिलता है, हालांकि फोन में एक अन्य कैमरा को भी शामिल किया गया है, जो LED फ्लैश से लैस है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन में आपको IP68+IP69 रेटिंग भी मिल रही है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है।

स्मार्टफोन में एक साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है, इसमें ब्लूटूथ 5.3, एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 की स्किन भी मिलती है। इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड भी इस फोन में आपको मिलता है, जिसकी मदद से आप स्टॉरिज को बढ़ा सकते हैं।

रियलमी वी60 प्रो का प्राइस क्या है?

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने चीन में रियलमी वी60 प्रो को कई अलग अलग कलर ऑप्शन में लांच किया है, इसे आप रॉक ब्लैक, लकी रेड और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के लिए 1599 युआन यानि लगभग 18,680 रुपये के आसपास है। इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 1799 युआन यानि लगभग 21,000 रुपये के आसपास है। फोन को चीन में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6500mAh की जम्बो बैटरी और 50MP के चार दमदार कैमरा के साथ विवो के नए नवेले फोन लॉन्च, हिला कर रख देगा इनका सस्ता प्राइस

साभार:

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :