रियलमी के Rs 15000 से महंगे सभी फोंस बहुत जल्द होंगे 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च
2022 में रियलमी पेश करेगा 5G इनेबल्ड Realme GT
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी बाज़ार में प्रीमियम रेंज से लेकर बजट रेंज और एंट्री लेवल सेगमेंट के तहत कई फोंस लॉन्च करती है। अब कंपनी एक बड़े धमाके के साथ एंट्री करने वाली है। Realme एक नए 5G फोन को बहुत ही कम दाम में पेश करने वाला है। कंपनी के CEO माधव सेठ अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए जानकारी शेयर की है कि कंपनी 2022 तक बाज़ार में सस्ते 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है।
यह 5G स्मार्टफोन Rs 10000 से भी कम कीमत में एंट्री लेंगे। साथ ही एक बड़ी खबर भी पता चली है कि रियलमी के भविष्य में Rs 15000 या उससे अधिक कीमत में आने वाले सभी फोंस 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।
साथ ही माधव सेठ ने यह भी बताया कि कंपनी साल 2022 की तिमाही में Realme GT को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही रियलमी GT सीरीज़ को भी 5G सपोर्ट के साथ पेश करेगी। इसके अलावा, कंपनी एक साथ कई 5G फोन बाज़ार में लॉन्च करेगी। माधव ने वेबिनार के दौरान यह भी कहा कि कंपनी की प्लानिंग Narzo सीरीज में 5G का विस्तार करने की है जिसके तहत कंपनी इस साल कई नए फोन लॉन्च करेगी। बता दें कि इस सीरीज़ के Realme Narzo 30 5G को भी 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था।