Realme ने टीज़ किया Coca-Cola थीम का नया स्मार्टफोन, जल्द भारत में लेगा एंट्री
Coca-Cola का नया फोन होगा लॉन्च
रियलमी ने टीज़ किया Coca-Cola का नया फोन
कोका कोला फोन में वही स्पेसिफिकेशन होंगे जो रियलमी 10 4जी में हैं
Coca-Cola फोन के लीक हुए रेंडर हाल ही में ऑनलाइन सामने आए हैं। जबकि कई अफवाहें और रेंडर्स के डिजाइन ने रीयलमी 10 4 जी के एक रिडीम एडिशन की ओर इशारा किया था। अब पुष्टि हुई है कि Realme दुनिया के सबसे बड़े सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड के साथ साझेदारी में एक स्मार्टफोन जारी करेगा।
Realme ने आगामी Coca-Cola स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज़ करते हुए एक डेडिकेटेड इवेंट पेज सेटअप किया है। हालांकि पेज में कोका-कोला का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन ऐसे कई संकेत हैं जो दोनों ब्रांडों के बीच सहयोग की ओर इशारा करते हैं। पेज पर एक कैप्शन भी लिखा है, "Realme तरोताजा होने के लिए तैयार है।"
यह भी पढ़ें: Redmi जल्द लेकर आ रहा है अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, BIS पर आई नजर
कैप्शन के अलावा, Realme ने स्मार्टफोन के आने की जानकारी देने के लिए अन्य कोका-कोला थीम वाली तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया है। हालांकि, फोन या इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अफवाहों की मानें तो कोका कोला फोन में वही स्पेसिफिकेशन होंगे जो रियलमी 10 4जी में हैं। गौर करने वाली बात है कि रियलमी 10 4जी की भारत में शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।
Realme 10 4G Specs
बात करें Realme 10 4G की तो फोन 5,000mAh पॉवर वाली बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है जो कि 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।
जहां तक कैमरा की बात है, Realme 10 4G के बैक पर एक 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP B&W पोर्ट्रेट कैमरा दिया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 16MP सेंसर मिलता है।
स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल 6.5-इंच का है जो कि एक FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया है।
यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं बजट स्मार्टफोन? तो Samsung का ये फोन हो सकता है बेस्ट, देखें कैसे
Realme 10 4G एक मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर पर चलता है जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।