Realme पर एक ट्विटर यूजर की निजी जानकारी ट्रैक करने आरोप लगाया गया है
रियलमी फोंस में एक Enhanced Intelligent Services नाम का फीचर बाय डिफॉल्ट इनेबल होता है
Realme ने पूछताछ होने पर जवाब दिया कि जो भी डेटा मोबाइल डिवाइस इकट्ठा करता है वह इंक्रिप्टेड होता है
Realme पर एक ट्विटर यूजर की निजी जानकारी ट्रैक करने आरोप लगाया गया है। उस ट्वीट को देखने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी के यूनियन मिनिस्टर ने तुरंत जांच-पड़ताल शुरू की। तब से कई ट्विटर यूजर्स रियलमी पर डेटा की चोरी का आरोप लगा चुके हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह चीनी ब्रांड है इसलिए सारा डेटा चीन भेजा जा रहा है। यूजर्स रियलमी को लेकर कई चीजों पर एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं।
जो यूजर्स नहीं जानते कि यहाँ हम किस फीचर के बारे में बात कर रहे हैं, तो बता दें कि रियलमी फोंस में एक Enhanced Intelligent Services नाम का फीचर पहले से ही (बाय डिफॉल्ट) इनेबल होता है। आज के समय में रियलमी के ज्यादातर स्मार्टफोन मॉडल्स realme UI 4.0 पर काम करते हैं जिनमें यह फीचर शामिल होता है।
Enhanced Intelligent Services फीचर को लेकर Realme ने दिया यह जवाब
91 Mobiles ने रियलमी फोंस की डेटा चोरी के आरोप के बारे में कंपनी से कुछ पूछताछ की है जिसके हर जवाब में यूजर्स की प्राइवसी और सिक्योरिटी पर ध्यान दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Enhanced Intelligent Services फीचर डिवाइस यूटीलाइजेशन को ऑप्टिमाइज़ करके यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स को बेहतर टेम्परेचर और बैटरी परफॉरमेंस मिले। Realme ने यह भी दावा किया कि यूजर्स के SMS, फोन कॉल्स या कोई भी जानकारी कंपनी द्वारा इकट्ठी नहीं की जाती।
Realme ने यह भी बताया कि जो भी डेटा मोबाइल डिवाइस इकट्ठा करता है वह इंक्रिप्टेड होता है और यूजर के अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉइड सिक्योरिटी मेकैनिस्म के अंदर सेव होता है, यानि कंपनी उसे रीड नहीं कर सकती और किसी भी क्लाउड पर अपलोड नहीं किया जाता।
इसके अलावा कंपनी ने कहा कि हम यूजर प्राइवसी की सुरक्षा को ऊंचे दर्जे पर रखते हैं और Enhanced Intelligent Services फ़ंक्शनैलिटी को यूजर अपनी जरूरत के अनुसार ऑन या ऑफ कर सकता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।