Realme ने चीन में आयोजित इवेंट के दौरान अपनी Q series के अंदर एक नए फोन को पेश किया है। इस फोन को कंपनी ने Realme Q3s नाम दिया है। इस डिवाइस से पहले कंपनी की ओर से Q3 सीरीज में Realme Q3i, Q3 और Q3 Pro को पेश किया जा चुका है। इस हिसाब से Realme Q3s कंपनी की Q3 सीरीज का चौथा फोन है। नए स्मार्टफोन (smartphone) में 144Hz LTPO पैनल, स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 48MP प्राइमरी कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने इसी इवेंट में Realme GT Neo 2T 5G और Realme Watch T1 की घोषणा की है। यह भी पढ़ें: EPFO Update: अगर अकाउंट में गलत है Date of Birth, मिनटों में ठीक करें, देखें डिटेल्स
चीन में Realme Q3s के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को RMB 1,599 (लगभग 18,700 रूपये) में पेश किया गया है। इसके अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को RMB 1,799 (लगभग 21,000 रूपये) तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को RMB 2,199 (लगभग 25,700 रूपये) में पेश किया गया है। हालांकि, Realme पहली बिक्री में बेस स्टोरेज वेरिएंट पर RMB 100 डिस्काउंट और 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल पर RMB 200 की छूट देगी, जिससे दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: RMB 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) और RMB 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) हो जाएगी। यह भी पढ़ें: Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro लॉन्च, देखें क्या है Pixel pass और किनको मिलेगा फायदा
इसके अलावा, Realme Q3 चीन में 20 अक्टूबर यानि आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी ओपन सेल 1 नवंबर से शुरू होने वाली है। इसके अलावा Realme प्री-ऑर्डर पर वायर्ड इयरफ़ोन की एक मुफ्त दे रहा है।
Realme Q3s में 6.6 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसकी डाइनैमिक रिफ्रेश रेट 144Hz दी गई है और इसे HDR 10 सपोर्ट दिया गया है। LCD पैनल 4096-लेवल डिमिंग और DCI-P3 वाइड कलर सरगम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह भी पढ़ें: केवल 15 सेकंड में हैक हुआ नया iPhone 13 Pro, अब Apple ठीक करेगा ये खामियां
इसके अलावा, फोन में डाइनैमिक रैम एक्सपेन्शन का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे यूजर्स 5GB तक रैम बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित RealmeUI 2.0 पर काम करता है। यह भी पढ़ें: घर में ही थिएटर का मज़ा देगा Redmi का यह नया TV, खास डिस्प्ले के साथ आज होगा लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए Realme Q3s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेन्सर, एक ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले पर एक पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें: जल्द ही आने वाले हैं WhatsApp के ये 5 नए फीचर, बदल जाएगा Experience, देखें डिटेल्स