Realme P3 Ultra 5G and Realme P3 5G Launch today in India Price and specs
Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है, इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। इस तरह के फीचर और स्पेक्स वाले फोन को आप इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं। यह आपको 17% के डिस्काउंट पर मिल रहा है। हालांकि, इसके अलावा फोन पर आपको धमाका बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ भी मिल रहा है। इन ऑफर का लाभ लेकर भी आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए पूरी डील पर एक बार नजर डाल लेते हैं।
Realme P3 Pro स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज को 28,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालांकि आप इस समय Flipkart पर चल रही Big Bachat Sale में इस फोन को केवल और केवल 23,999 रुपये के डिस्काउंट प्राइस में खरीद सकते हैं। फोन पर आपको गजब का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है।
अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक भी मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप ऐसा करके लगभग लगभग 23,150 रुपये तक बचा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप EMI का इस्टेमल करके 2000 रुपये के आसपास महीने में भी इस फोन को खरीद सकते हैं।
Realme के इस फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है।
कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि Realme के इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 2MP का अन्य कैमरा भी मौजूद है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।
इस फोन में Realme की ओर से एक 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो आसानी से आपका एक दिन निकाल सकती है। इस बैटरी के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। फोन में आपको IP69 रेटिंग भी मिलती है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती हा।
फोन में 2 साल का OS और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट दिया जा रहा है। इस फोन में आपको 5G के अलावा वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट भी मिलती है।