कदर काटेगा Realme का ये फोन, मिला एंड्रॉयड 15 का अपडेट, भारतीय यूजर्स ऐसे करें डाउनलोड
Realme की ओर अपने realme 12 Pro+ स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 15 का बीटा अपडेट जारी कर दिया है।
कंपनी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा है कि एंड्रॉयड 15 का ये लेटेस्ट अपडेट केवल और केवल भारतीय ग्राहकों के लिए ही है।
Realme की ओर अपने realme 12 Pro+ स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 15 का बीटा अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा है कि एंड्रॉयड 15 का ये लेटेस्ट अपडेट केवल और केवल भारतीय ग्राहकों के लिए ही है। Android 15 में काफी कुछ नया आने वाला है, जो आपके फोन को एक सुपरफोन बनाने की क्षमता रखता है। इस अपडेट के बाद आपका फोन गदर काटना शुरू करने वाला है।
हालांकि, जो भी लोग भारत के बाहर के देशों में इस फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि उन्हें realme की ओर से इस अपडेट को इंस्टॉल न करने की सलाह दी है। हालांकि अगर आपके पास एक भारतीय realme 12 Pro+ स्मार्टफोन है तो आप एंड्रॉयड 15 को बिना किसी भी समस्या के अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
यहाँ realme की ओर से यह भी कहा गया है कि इस समय कुछ फ़ंक्शन सही प्रकार से काम नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा सिस्टम भी सही प्रकार से काम नहीं कर रहा है, असल में यह बीटा अपडेट है, इस कारण इस तरह की समस्या सामने आ रही है।
कुछ जाने माने बग्स आपको एंड्रॉयड 15 बीटा में इस समय realme 12 Pro+ में नजर आने वाले हैं। इन बग्स में सिस्टम फीचर का मिस होना, ऐप्स का काम न करना, इनका बंद पड़ जाना आदि हैं। इसके अलावा कुलमिलाकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि सिस्टम में आपको स्टबिलिटी की भी समस्या देखने को मिलने वाली है।
ऐसा भी हो सकता है कि इस बीटा को अपने फोन में डालने के साथ ही आपके डेटा को किसी प्रकार का नुकसान हो जाए, इसी कारण आपको सलाह दी जाती है कि आप इस अपडेट को अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इस अपडेट को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करते समय आपको अपने सभी डेटा का बैकअप ले लेना बेहद ही जरूरी है।
Realme 12 Pro+ के लिए Android 15
एंड्रॉयड 15 को प्राप्त करने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप लेटेस्ट फर्मवेयर वर्जन पर हों। आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना है कि आपके फोन (डिवाइस) में RMX3840_14.0.0.902(EX01) सॉफ्टवेयर वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए। जैसे ही आप अपडेट पर जाते हैं तो आप RMX3840_14.0.0.01 वर्जन पर आ जाने वाले हैं।
हालांकि आपको अपने फोन में एंड्रॉयड 15 beta को इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद ही आप कुछ भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस अपडेट को डाउनलोड करना होगा। हालांकि अगर आप एंड्रॉयड 15 से किसी भी प्रकार से संतुष्ट नहीं हैं तो आप एंड्रॉयड 14 पर वापिस आ सकते हैं। आप इस लिंक पर क्लिक करके वापिस एंड्रॉयड 14 पर जा सकते हैं।
आइए अब जानते है कि आखिर आपको Android 15 पर आने के लिए क्या करना होगा!
- आपको अपडेट फाइल को डाउनलोड करना होगा, इसके बाद इसे आपको आपके फोन के इन्टर्नल स्टॉरिज में कॉपी -पेस्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको डेवेलपर ऑप्शन को ऑन करना होगा, सेटिंग में जाएँ> सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएँ> अपर राइट कॉर्नर पर जाएँ> अब उस अपडेट पैकेज को चुनें जिसे अप डाउनलोड कर चुके हैं।
- अब जैसे ही आप इंस्टॉल पर क्लिक करते हैं तो आपका सिस्टम अपडेट पूरा होने के बाद खुद से ही रीबूट होने वाला है।
अगर आपको Android 15 को यहाँ चलाने में और इस्तेमाल करने में मज़ा आ रहा है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि अगर आप इससे परेशान हो गए हैं तो आप एंड्रॉयड 14 पर वापिस भी आ सकते हैं। हम आपको ऐसा करके करना है ऊपर ही बता चुके हैं। हालांकि आप realme के आधिकारिक फोरम पर भी जा सकते हैं, अगर आपके मन में अपने डिवाइस को लेकर कोई भी सवाल है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile