Realme का धमाका! एक साथ दो-दो फोन लॉन्च, 6000mAh तक की बैटरी और 50MP का कैमरा, 3 हजार तक का फायदा

Realme P3 Series को कंपनी ने सबसे पहले फरवरी में पेश किया था. अब कंपनी ने इस सीरीज में Realme P3 और P3 Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme P3 Series को मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है. दोनों ही फोन 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं. आइए आपको दोनों फोन की डिटेल्स बताते हैं.
Realme P3 Series के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सबसे पहले Realme P3 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स की बात कर लेते हैं. डुअल नैनो-SIM (5G+5G) के साथ आने वाला Realme P3 Ultra Android 15 बेस्ड ColorOS 15.0 पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को फ्रेश और अपडेटेड एक्सपीरियंस मिलेगा. इस फोन में 6.83-इंच की 1.5K क्वाड कर्व्ड स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. यह 1500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.
Realme P3 Ultra में LPDDR5X 12GB तक रैम दिया गया है. इसको 14GB वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. यह फोन 512GB तक के स्टोरेज के साथ आता है. इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8350 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. यह OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
Realme P3 Ultra में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. यह 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. केवल 50 मिनट में यह फोन 0-100% चार्ज हो सकता है. 5W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट इसमें दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल मोड 5G+5G सपोर्ट दिया गया है. इसमें USB Type-C का सपोर्ट मिलेगा. इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट दिया गया है. यह फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है.
Realme P3 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme P3 की बात करें तो इसमें 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. अल्ट्रा वर्जन से यह हल्का छोटा है. यह 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 2MP का कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.
Realme P3 में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो अल्ट्रा के मुकाबले थोड़ी कम है. इसके साथ 45W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यह फोन भी Android 15 बेस्ड ColorOS 15.0 पर काम करता है. इसमें IP69 रेटिंग दी गई है. बाकी के फीचर्स अल्ट्रा वैरिएंट की तरह ही है.
Realme P3 Series की कीमत
आपको बता दें कि Realme P3 Series को बिक्री के लिए कंपनी की वेबसाइट (Realme India) और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध करवाया जाएगा. कंपनी इस फोन को खरीदने पर सभी वैरिएंट पर 2000 रुपये की छूट भी दे रही है.
Realme P3 को तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में खरीदा जा सकता है. 6GB+128GB की कीमत 16,999 रुपये, 8GB+128GB की कीमत 17,999 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.
Realme P3 Ultra को खरीदने पर कंपनी 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. Realme P3 Ultra की कीमत की बात करें तो इसके 8GB+128GB की कीमत 26,999 रुपये है. 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 25 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. जबकि Realme P3 की सेल आज से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile