Realme P2 Pro भारत में लॉन्च, इन ग्राहकों के लिए कंपनी ले आई बेस्ट ऑप्शन, डिजाइन से लेकर प्राइस तक सब देखें

Realme P2 Pro भारत में लॉन्च, इन ग्राहकों के लिए कंपनी ले आई बेस्ट ऑप्शन, डिजाइन से लेकर प्राइस तक सब देखें

Realme ने आधिकारिक तौर पर अपने Realme P2 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 25000 रुपये के अंदर प्राइस में एक बेहतरीन मिड-रेंज फोन के तौर पर पेश किया गया है। जल्द ही इस फोन को Flipkart पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। फोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ जल्द ही खरीदा जा सकता है। आइए अब Realme के नए नवेले फोन के डिजाइन से लेकर इसके सभी स्पेक्स और प्राइस को चेक करते हैं।

Realme P2 Pro का इंडिया प्राइस

Realme P2 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल 27,999 रुपये में आता है।

  • लॉन्च ऑफर के तौर पर आपको फोन पर अर्ली बर्ड सेल में 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है।
  • स्मार्टफोन की सेल 17 सितंबर 2024 को 6PM से 8PM के बीच होने वाली है।
  • Realme P2 Pro को Realme की आधिकारिक वेबसाईट के अलावा आप Flipkart से भी खरीद पाएंगे।

Realme P2 Pro के स्पेक्स और फीचर

Realme P2 Pro स्मार्टफोन में एक 6.7-इंक की FHD+ Curved Samsung AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। इसके अलावा फोन में 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें आपको ProXDR 2160PWM सपोर्ट भी मिलता है।

  • स्मार्टफोन Realme P2 Pro में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।
  • फोन को तीन रैम और स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया है।
  • इसे आप 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है।
  • फोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है।
  • फोन में Realme UI 5.0 के साथ एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है।

Realme P2 Pro स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के साथ 4G LTE, Bluetooth 5.2, WiFi 6, GPS और USB Type C का सपोर्ट मिलता है। फोन में एक 50MP का LYT 600 प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP का कैमरा सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए मिल रहा है।

Realme P2 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 80W की फास्ट चार्जिंग वाली 5200mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्टसेन्सर भी मिलता है। फोन में अड्वान्स कूलिंग फीचर भी मिलता है। यह फोन 4500mm टेम्परेचर VC+ 9953mm Graphite 3D VC कूलिंग सिस्टम के आता है। इतना ही नहीं, फोन में IP65 रेटिंग के साथ रेनवाटर टच सपोर्ट भी मिलता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo