ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई वॉटरप्रूफ Realme P1 5G Series, इतने बजे शुरू हो रही 2 घंटे की Special Sale

ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई वॉटरप्रूफ Realme P1 5G Series, इतने बजे शुरू हो रही 2 घंटे की Special Sale
HIGHLIGHTS

इस लाइनअप में Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G मॉडल्स शामिल हैं।

बेस Realme P1 के 6GB + 128GB ऑप्शन की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है।

हाई-एंड P1 Pro मॉडल के OS, बैटरी, चार्जिंग और फ्रन्ट कैमरा स्पेक्स वनीला मॉडल के समान हैं।

Realme P1 5G Series को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G मॉडल्स शामिल हैं जो ग्लॉसी, स्पार्कलिंग फीनिक्स डिजाइन के साथ आते हैं। बेस हैंडसेट मीडियाटेक SoC से लैस है, जबकि हाई-एंड प्रो वर्जन क्वालकॉम के चिपसेट के साथ आता है। इन मॉडल्स के साथ ही Realme Pad 2 Wi-Fi वेरिएंट और Realme Buds T110 को भी पेश किया गया है।

Realme P1 5G Series: Price, Availability

बेस Realme P1 के 6GB + 128GB ऑप्शन की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट 16,999 रुपए में आया है। इसे पीकॉक ग्रीन और फीनिक्स रेड कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इस फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होगी और 8 बजे तक चलेगी। वनीला मॉडल की पहली ओपन सेल 22 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

इसी बीच, Realme P1 Pro 5G के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वर्जन्स को क्रमश: 19,999 रुपए और 20,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह मॉडल पैरट ब्लू और फीनिक्स रेड शेड्स में आता है। रेड लिमिटेड सेल 22 अप्रैल को शाम 6 बजे से 8 बजे तक होगी, जहाँ इस फोन को 30 अप्रैल, दोपहर बजे की पहली सेल शुरू होने से पहले ही खरीद सकते हैं। इस नई स्मार्टफोन सीरीज के दोनों मॉडल्स भारत में फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme P1 5G Specifications

Realme P1 एक 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz तक रिफ्रेश रएट, 240Hz टच सैम्पलिंग रएट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आती है। यह पैनल रेनवॉटर टच फीचर को भी सपोर्ट करता है जिसकी मदद से यूजर्स फोन को गीले हाथों से और यहाँ तक कि बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को दो साल के एंड्रॉइड अपडेट्स मिलेंगे।

हैंडसेट के कैमरा डिपार्टमेंट में बैक पर 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है और फ्रन्ट कैमरा स्लॉट पर 16MP सेंसर दिया है। इसमें एक 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 45W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ भी आता है।

Realme P1 Pro 5G Specifications

हाई-एंड P1 Pro मॉडल के OS, बैटरी, चार्जिंग और फ्रन्ट कैमरा स्पेक्स वनीला मॉडल के समान हैं। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच की फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz तक रिफ्रेश रएट, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल, 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 2160Hz PWM डिमिंग रेट के साथ आती है। यह मॉडल बेस मॉडल की तरह रेनवॉटर टच फीचर से लैस है लेकिन यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है।

ऑप्टिक्स के लिए Realme P1 Pro में OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर से लैस है। यह लाइट फ्यूशन, अल्ट्रा HDR और नाइट आई फीचर्स के साथ भी आता है जो इमेज आउटपुट क्वालिटी को बढ़ा देते हैं। इसे 8MP सेकेंडरी सेंसर का साथ दिया है जिसे एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ पेयर किया गया है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo