अब नहीं रहेगा फोन को बार बार चार्ज करने का झंझट, Realme के इस वाले फोन में होगी 7000mAh की बैटरी, होगा पावरहाउस फोन्स का बाप?

अब नहीं रहेगा फोन को बार बार चार्ज करने का झंझट, Realme के इस वाले फोन में होगी 7000mAh की बैटरी, होगा पावरहाउस फोन्स का बाप?
HIGHLIGHTS

Realme Neo7 स्मार्टफोन में एक 7000mAh की पावरहाउस बैटरी होने वाली है।

रियलमी का यह मिड-रेंज फोन एक दमदार स्मार्टफोन होने वाला है।

अपनी बैटरी, स्पेक्स और प्राइस के दम पर यह बाजार में खलबली मचाने की क्षमता रखता है।

Realme ने अभी हाल ही में कहा था कि लाइनअप में उसकी Neo Series स्वतंत्र रूप से ऑपेरेट करने वाली है। इस लाइनअप को कंपनी एक मई-रेंज ई-स्पोर्ट फ्लैगशिप लाइनअप के तौर पर ईस्टैब्लिश कर रहा है। इसी बीच Realme के VP Xu Qi ने यह भी पुष्टि की है कि कैसे Neo Lineup पूरे तरह से Premium Realme GT Series से अलग होने वाली है।

Realme Neo7 ने AnTuTu पर हंगामा मचा दिया है!

एक लेटेस्ट खबर की मानें तो Realme Neo7 स्मार्टफोन को कंपनी एक मिड 0 रेंज गेमिंग पावरहाउस के तौर पर लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा अगर हम हम Tipster Digital Chat Station की बात करें तो इसके अनुसार फोन ने AnTuTu पर 2.4 मिलियन पॉइंट्स हासिल किए हैं। अगर Realme GT Neo6 को देखा जाए तो यह इससे कहीं ज्यादा नंबर है। Realme GT Neo6 को केवल 1.5 मिलियन पॉइंट्स ही मिले थे। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि Realme Neo7 स्मार्टफोन में Dimensity 9300+ प्रोसेसर और एक बड़ी 7000mAh की बैटरी होने वाली है। इसका मतलब है कि परफॉरमेंस के मामले में यह फोन किसी से पीछे नहीं रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने इन Jio Users के लिए शुरू किया स्पेशल ऑफर, ऐसा तोहफा तो बेटे की शादी पर भी नहीं दिया था?

लाइनअप के बारे में अनजानों के लिए!

अगर आप इस लाइनअप से रूबरू नहीं हैं तो आपको बता देते हैं कि कंपनी ने कभी Realme Neo6 को लॉन्च नहीं किया था, इस फोन को GT ब्रांडिंग के तहत Realme GT Neo6 के तौर पर लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि इस साल यह स्मार्टफोन सीरीज स्वतंत्र रूप ने Neo Series में ही लॉन्च होने वाला है। इसी कारण इसे Realme Neo7 नाम दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि GT ब्रांडिंग से इसे बिल्कुल अलग कर दिया गया है।

Realme GT Neo6 में कौन से स्पेक्स थे?

Realme GT Neo6 की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया था। फोन में आपको एक 5500mAh की बैटरी भी मिल रही थी। जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस थी। इस फोन को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि Realme Neo7 में इसके मुकाबले काफी कुछ नया और बेहतरीन होने वाला है।

पुराने फोन के अन्य पहलूओं की बात करें तो यह फोन एक 6.78-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा यह मात्र 8.7mm थी और इसका वजन केवल 191 ग्राम के आसपास था। अभी Realme Neo7 के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसके अलावा इसके इंडिया लॉन्च को लेकर भी कोई बातचीत नहीं है। हालांकि, जैसे जैसे समय आगे बढ़ने वाला है इस फोन को लेकर बहुत सी नई नई जानकारी जरूर सामने आने वाली है। यहाँ आपको बता देते है कि Realme GT 7 Pro को कंपनी जल्द ही इंडिया में लॉन्च करने की योजना बना चुकी है।

यह भी पढ़ें: बस एक क्लिक में दूर हो जाएगी Jio ग्राहकों की चिंता, फिर नहीं आएंगे स्पैम कॉल और SMS; करना होगा ये छोटा काम

साभार:

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo