फोन को बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म! 7,000mAh बैटरी के साथ Realme Neo 7 लॉन्च, जानें कीमत

Updated on 12-Dec-2024

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Neo 7 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को मिड रेंज में पेश किया है. इस फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीनी मार्केट में पेश किया है. फोन को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसके भारत लॉन्च को लेकर अभी कोई बात नहीं कही गई है. लेकिन, माना जा रहा है कि इस फोन को भारतीय बाजार में भी कंपनी जल्द पेश कर सकती है. Realme Neo 7 फोन Realme GT Neo 6 का अगला वर्जन है. हालांकि, इसके साथ कंपनी ने GT ब्रांडिंग नहीं दी है.

Realme Neo 7 की कीमत

Realme Neo 7 की कीमत 12GB RAM + 256GB और स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 2,099 (लगभग ₹24,000) है. जबकि 12GB + 512GB की कीमत CNY 2,499 (लगभग ₹29,000) है. इसके 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग ₹32,000) और इसके 16GB + 1TB वैरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग ₹38,000) रखी गई है. जबकि 16GB + 256GB वर्जन की कीमत CNY 2299 (लगभग ₹26,000) है. यह फोन Meteorite Black, Starship और Submersible कलर ऑप्शन में आता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

Realme Neo 7 स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम (nano) के साथ आने वाला Realme Neo 7 एंड्रॉयड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है. इसमें 6.78-इंच 1.5K(1,264x,2,780 पिक्सल) 8T LTPO डिस्प्ले है. इसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 nits तक की है. इसमें 2,600Hz टच सैंपलिंग रेट और 93.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है.

डिस्प्ले DCI-P3 कलर गेमट का 100 प्रतिशत कवरेज, 2160Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 1Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है. फोन 12GB तक वर्चुअल RAM को सपोर्ट करता है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Realme Neo 7 में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX882 कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी वाइड-एंगल कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए फोन में Sky Communication System 2.0 फीचर दिया गया है. इसमें 7,700mm वर्ग का VC हीट डिस्सिपेशन क्षेत्र शामिल है.

फोन में 7,000mAh की बैटरी

Realme Neo 7 में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी दी गई है. इस हैंडसेट एक बार चार्ज करने पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 14 घंटे तक का वीडियो कॉलिंग टाइम देने का दावा कंपनी करती है. इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग है.

Realme Neo 7 के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, Beidou, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS, NavIC, NFC, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be शामिल हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट सेंसर हैं. हैंडसेट में OReality ऑडियो साउंड सपोर्ट और Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन वाले डुअल स्पीकर हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :