Realme Narzo N65 5G की भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, मिलेगा 50MP का कैमरा सेटअप और Dimensity 6300 प्रोसेसर
Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन की इंडिया में लॉन्चिंग 28 मई होने होगा तय हुई है।
Realme के इस फोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप और Dimensity 6300 प्रोसेसर होने वाला है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि Realme के इस फोन में एक बड़ी डिस्प्ले भी हो सकती है।
Realme ने अपने आधिकारिक X Account पर Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर जानकारी प्रदान कर दी है। इस फोन को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाने वाला है। Realme Narzo N65 5G को इंडिया में 28 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन को लेकर कंपनी ने एक माइक्रोसाइट भी निर्मित की है, जो आगामी Realme के फोन के मुख्य स्पेक्स से पर्दा उठा रही है।
आइए अब जानते है कि आखिर Realme Narzo N65 5G में कैसे स्पेक्स और फीचर मिलने वाले हैं।
Unleash the power of speed with #realmeNARZON65, flaunting the world's first MediaTek Dimensity 6300 5G Chipset! Dive into a world of seamless connectivity and lightning-fast performance.
— realme narzo India (@realmenarzoIN) May 23, 2024
Launching on 28th May, 12 Noon.
Know More On: @amazonIN: https://t.co/AC1UOfRaif… pic.twitter.com/6X9CvcPIs0
Realme Narzo N65 5G के स्पेक्स और फीचर
Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन में आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो चुकी है कि MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा रियलमी के इस फोन में एक 6.67-इंच की पंच–होल डिस्प्ले होने वाली है जो HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलेगी।
Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप भी होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी हो सकती है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग से लैस होने की संभावना है। इसके अलावा इस फोन का वजन मात्र 190 ग्राम के आसपास होने वाला है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च करने की भी जानकारी मिल रही है।
अन्य फीचर आदि की बात करें तो Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन में IP54 Rating मिलती है। इसके अलावा फोन में एक Dynamic Button, Air Gesture और अन्य भी होने वाले हैं।
कंपनी की ओर से सामने आए टीजर को देखें तो Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन को Golden Color में पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा फोन में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी होने वाला है। आने वाले दिनों में इस फोन को लेकर कुछ और जानकारी आने की पूरी पूरी संभावना है। हालांकि आभिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Realme Narzo N65 5G का लॉन्च डेट
Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 28 मई, 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। फोन का लॉन्च दोपहर में हो सकता है। हालांकि, जब तक Realme Narzo N65 5G को लेकर ज्यादा जनक्री सामने नहीं आ जाती है, आइए जानते हैं कि आखिर Realme Narzo 70 5G में ग्राहकों को क्या मिलता है।
Realme Narzo 70 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेलकी कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile