सेल के पहले ही दिन में Realme Narzo N55 ने कायम किया साल की सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड
Narzo N55 की सेल इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हुई थी
स्मार्टफोन अपनी सेल के पहले दिन में बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन रहा
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी 250% की बढ़ोतरी देखी गई
रियलमी ने इस महीने की शुरुआत में भारत में Narzo N55 लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की सेल इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हुई थी। अब ब्रांड ने ऐलान किया है कि Narzo N55 अमेज़न पर सेल के पहले दिन में Rs 10,000 – Rs 15,000 के प्राइस सेगमेंट में इस साल का बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन रहा। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी पहली सेल के दौरान Narzo N55 की बिक्री में 250% की बढ़ोतरी देखी गई थी। हालांकि, ब्रांड ने यह खुलासा नहीं किया है कि N55 के कितने यूनिट्स लाए गए हैं।
Gen-N squad is back at it again! The #realmenarzoN55 saw a +250% increase in sales during the first sale on https://t.co/n3vAbwM2m7!
Buy now: https://t.co/eQfocG0uMB pic.twitter.com/A8UP3Jb0Vf
— realme narzo India (@realmenarzoIN) April 20, 2023
Realme Narzo N55 स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Realme Narzo N55 में 6.72-इंच LCD डिस्प्ले है जिसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ड्यूअल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का मेन सेन्सर और 2MP डेप्थ लेंस दिया गया है। सेल्फ़ी के लिए इसमें 8MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा है। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है।
हैंडसेट मीडियाटेक हीलिओ G88 चिपसेट से लैस है। यह 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी पर चलता है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।
Realme N55 के 4GB + 64GB और 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 10,999 और Rs 12,999 है। फोन के बेस वेरिएंट पर Rs 500 का इन्सटेन्ट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि 6GB मॉडल को Rs 1,000 के इन्सटेन्ट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यह डिस्काउंट अमेज़न और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है।