Realme Narzo N55 का भारतीय लॉन्च होगा इस दिन, मिलेंगे कई वेरिएंट
Realme Narzo N55 को 12 अप्रैल को दोपहर 12:30 PM IST बजे पेश किया जाएगा
यह Narzo ब्रांडिंग के अंदर एक नई सीरीज है
N55 इस सीरीज का पहला फोन होगा
Realme India ने भारत में नई Narzo N सीरीज फोन को टीज़ कर रही है और अब 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को अगले महीने पेश किया जाएगा। अब Realme Narzo N55 की लॉन्च की तारीख पुख्ता हो गई है। इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, Realme Narzo N55 को 12 अप्रैल को दोपहर 12:30 PM IST बजे पेश किया जाएगा। यह Narzo ब्रांडिंग के अंदर एक नई सीरीज है और N55 इस सीरीज का पहला फोन होगा। हालांकि, रियलमी ने अभी इसकी लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
इसे भी देखें: Motorola Edge 40 की प्रेस इमेज और कीमत हुई लीक, देखें हर एक डीटेल
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Narzo N55 को प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू रंगों में पेश किया जाएगा। फोन में कई वेरिएंट मिलेंगे। एंट्री-लेवल वर्जन में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मिलेगा। दूसरा वेरिएंट 4GB और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट और तीसरा वेरिएंट 6GB रैम के साथ 64GB या 128GB स्टॉरिज ऑफर करेगा। इसके अलावा, हाई-एंड वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलेगा।
Passion that drives you to greatNess, leads you to #realmeProjectN. pic.twitter.com/bWBbw6XFlK
— realme (@realmeIndia) March 29, 2023
हालांकि, अभी अन्य जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि Narzo N55 एक मिड-रेंज फोन होगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि Narzo N55 एक गेमिंग फोन होगा। अभी फोन का डिजाइन सामने नहीं आया है।
इसे भी देखें: Galaxy F14 5G की पहली सेल आज हो रही है शुरू, देखें बैंक ऑफर और टॉप फीचर्स यहां
हैंडसेट को Amazon और Realme की वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के समय अधिक जानकारी सामने आ सकती है।