एप्पल के डाइनैमिक आईलैंड जैसा होगा मिनी कैप्सूल डिजाइन
Realme Narzo N55 को 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाना है। रियलमी ने सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन को फोटो और वीडियो के जरिए टीज़ किया है। एक वीडियो में अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले की डीटेल सामने आई है। इस जानकारी से पंच-होल कैमरा, मिनी कैप्सूल का पता चला है।
ट्विटर पर Realme India ने वीडियो साझा किया है जिससे अपकमिंग Narzo N55 में मिलने वाली सीमलेस डिस्प्ले और पंच-होल कैमरा कटआउट का पता चला है। वीडियो से पता चलता है कि डिवाइस को मिनी कैप्सूल फीचर दिया जाएगा जो एप्पल के डाइनैमिक आईलैंड जैसा दिखता है। इसमें आप नोटिफिकेशन, बैटरी स्टैटस आदि की जानकारी देख पाएंगे।
Realme इससे पहले फोन के बैक पैनल को भी टीज़ कर चुका है जिससे प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर का पता चलता है। डिवाइस में ड्यूल-टोन फिनिश, ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा, Realme Narzo N55 में 3.5mm हेडफोन जैक और बॉटम में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलने की उम्मीद है।
जहां तक स्पेक्स की बात है, अभी फोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी जो 29 मिनट में फोन को 0 से 50 प्रतिशत चार्ज कर देगी। हालांकि, बैटरी की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन 5,000mAh बैटरी मिलने की अफवाह है। इसके अलावा, फोन में 4GB/ 6GB रैम और 64GB/ 128GB स्टॉरिज मिलेगा। डिवाइस को डैज़लिंग ग्लिटर टेक्स्चर दिया जाएगा और इसकी मोटाई 7.89mm होगी।