पंच-होल कैमरा और मिनी कैप्सूल डिजाइन के साथ आएगी Realme Narzo N55 की डिस्प्ले
Realme Narzo N55 को दिया जाएगा ऐसा डिजाइन
वीडियो में सामने आया Realme Narzo N55
एप्पल के डाइनैमिक आईलैंड जैसा होगा मिनी कैप्सूल डिजाइन
Realme Narzo N55 को 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाना है। रियलमी ने सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन को फोटो और वीडियो के जरिए टीज़ किया है। एक वीडियो में अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले की डीटेल सामने आई है। इस जानकारी से पंच-होल कैमरा, मिनी कैप्सूल का पता चला है।
इसे भी देखें: Upcoming Phones: इस हफ्ते लॉन्च होंगे Vivo, Realme और Xiaomi के नए फोंस, देखें लिस्ट
Realme Narzo N55 डिजाइन
ट्विटर पर Realme India ने वीडियो साझा किया है जिससे अपकमिंग Narzo N55 में मिलने वाली सीमलेस डिस्प्ले और पंच-होल कैमरा कटआउट का पता चला है। वीडियो से पता चलता है कि डिवाइस को मिनी कैप्सूल फीचर दिया जाएगा जो एप्पल के डाइनैमिक आईलैंड जैसा दिखता है। इसमें आप नोटिफिकेशन, बैटरी स्टैटस आदि की जानकारी देख पाएंगे।
Charging up in a flash and keeping the fun going! The #realmenarzoN55 has your back with Next-Gen power
Know more: https://t.co/vn5iCb1zr8 pic.twitter.com/K86sUTq2sx
— realme narzo India (@realmenarzoIN) April 7, 2023
Realme इससे पहले फोन के बैक पैनल को भी टीज़ कर चुका है जिससे प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर का पता चलता है। डिवाइस में ड्यूल-टोन फिनिश, ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा, Realme Narzo N55 में 3.5mm हेडफोन जैक और बॉटम में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलने की उम्मीद है।
इसे भी देखें: Xiaomi Fan Festival 2023 में देखें 4 बेस्ट डील
Realme Narzo N55 स्पेक्स
जहां तक स्पेक्स की बात है, अभी फोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी जो 29 मिनट में फोन को 0 से 50 प्रतिशत चार्ज कर देगी। हालांकि, बैटरी की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन 5,000mAh बैटरी मिलने की अफवाह है। इसके अलावा, फोन में 4GB/ 6GB रैम और 64GB/ 128GB स्टॉरिज मिलेगा। डिवाइस को डैज़लिंग ग्लिटर टेक्स्चर दिया जाएगा और इसकी मोटाई 7.89mm होगी।