Price Drop! Realme Narzo N53 की कीमत में हुई भारी कटौती, इस जगह मिल रहा कौड़ियों के दाम
Realme Narzo N53 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की असली कीमत अमेज़न पर 12,999 रुपए है।
अमेज़न के 15% डिस्काउंट के बाद यह फोन 10,999 रुपए में लिस्टेड है।
पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर आपको 10,300 रुपए तक का भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है।
क्या आप एक लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन पर बढ़िया डील्स और ऑफर्स की तलाश कर रहे हैं? तो हमारे पास आपके लिए जबरदस्त डिस्काउंट के साथ बिल्कुल सही स्मार्टफोन है। Realme Narzo N53 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो तगड़े फीचर्स के साथ आता है जो यूजर्स को बजट प्राइज़ में ढेरों ऑप्शंस और स्पेक्स ऑफर करते हैं। अभी अमेज़न इस फोन पर 15% की छूट दे रहा है, इसलिए आपके पास बेहद सस्ते में इस स्मार्टफोन को खरीदने का मौका है।
Realme Narzo N53 डिस्काउंट
Realme Narzo N53 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की असली कीमत अमेज़न पर 12,999 रुपए है। हालांकि, अभी खरीदने पर यह आपको काफी सस्ता मिल जाएगा। अमेज़न के 15% डिस्काउंट के बाद यह फोन 10,999 रुपए में लिस्टेड है। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी इस हैंडसेट पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी लेकर आई है। यहाँ से खरीदें!
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Series सितंबर में नहीं होगी लॉन्च! यहाँ जानें पूरा माजरा और नई लॉन्च टाइमलाइन
Realme Narzo N53 एक्सचेंज डील
Realme Narzo N53 के बदले में अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर आपको 10,300 रुपए तक का भारी डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आपके पुराने फोन के अच्छे मॉडल और कंडीशन के कारण आपको पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाता है तो Narzo N53 केवल 699 रुपए में आपका होगा। इसके अलावा आप बैंक डिस्काउंट का लाभ उठा कर इस फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
Realme Narzo N53 बैंक ऑफर
बैंक ऑफर के तहत HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर आपको 250 रुपए तक का 5% इन्सटेन्ट डिस्काउंट मिल सकता है।
Realme Narzo N53 क्यों खरीदना चाहिए?
Realme Narzo N53 में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 720 x 1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले चारों तरफ से पतले बेजल्स से घिरी हुई है और इसके रंग आमतौर पर बिल्कुल सटीक होते हैं। यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है जो हर दिन के टास्क्स को आसानी से हैंडल करता है और स्मूद परफॉरमेंस देता है।
यह भी पढ़ें: क्या महंगे स्मार्टफोन OnePlus 11 जितना दमदार होगा किफायती OnePlus 12R? जानें अब तक सामने आया हर छोटा बिन्दु
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए आपको Realme Narzo N53 में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP मेन कैमरा और एक सेकंडरी डेप्थ सेंसर मिल रहा है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा अपनी इमेजेस के बढ़िया रंग और बारीक डिटेल्स के साथ काफी आकर्षित करता है।
Realme Narzo N53 की कीमत के आधार पर इसके स्पेक्स और फीचर्स बेहद ही बेहतरीन हैं, इसलिए यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile