नए अवतार में हुई Realme Narzo N53 की Launching, देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Updated on 26-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में एक 33W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी है।

अब फोन में एक नया 8GB मॉडल भी ऐड कर दिया गया है, जिससे फोन को और मजबूती मिली है।

Realme के इस नए मॉडल को आज से ही Amazon India से खरीदा जा सकता है।

Realme ने अपने Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मई में इसी साल लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि इस समय फोन के एक नए रैम और स्टॉरिज मॉडल को ही पेश किया गया है।

इस समय फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में पेश किया गया है। इस फोन में दो अलग अलग कलर ऑप्शन हैं और इस फोन को अभी तक मात्र 6GB रैम मॉडल में ही खरीदा जा सकता था।

Realme Narzo N53 Price and Availability

Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में अब 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल मिल रहा है। इस फोन की कीमत मात्र 11999 रुपये के आसपास है। स्मार्टफोन को Feather Gold और Feather Black कलर में Amazon India से खरीद सकते हैं।

Realme-Narzo-N53


यह भी पढ़ें: Vivo X100 Series: इस दिन एंट्री लेंगे Vivo के दो प्रीमियम स्मार्टफोन, मिलेगी 120W चार्जिंग और ये Powerful फीचर्स

इस फोन की पहली सेल में ग्राहकों को 2000 रुपये बचाने का अवसर भी दिया जा रहा है। इस फोन की पहली सेल 25 October, 2023 यानि आज ही Amazon India पर है।

Realme Narzo N53 Specifications and Feature

Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके अलावा फोन में एक Octa-Core Unisoc Processor भी है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम इस समय मिल रही है। इसके अलावा फोन में 128GB स्टॉरिज मॉडल भी है। अगर आप स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo Y200 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; Moto Edge Neo 40 से आमने सामने की टक्कर, देखें मुकाबला

Realme Narzo N53 new ram and storage model


Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट है। इस फोन में Realme UI Skin भी मिलती है। फोन में एक मिनी कैप्सूल भी है, जो इस फोन को बाकियों से अलग और खास बनाता है।

Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। हों में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक ब्लैक एण्ड व्हाइट सेकन्डेरी कैमरा भी है।

फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैटरी को मात्र 30 मिनट के अंदर ही 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :