Realme भारत में 18 मई को Narzo N53 लॉन्च करने वाला है। अब लॉन्च से बस कुछ ही दिन पहले इस अपकमिंग पेशकश की माइक्रोसाइट से फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। हैंडसेट के बैक पैनल डिजाइन को हम पहले ही देख चुके हैं। कंपनी का दावा है कि यह रियलमी का अब तक का सबसे पतला फोन होगा।
https://twitter.com/realmenarzoIN/status/1656909573041582080?ref_src=twsrc%5Etfw
लेटेस्ट टीज़र से पुष्टि हो गई है कि Realme Narzo N53 5,000mAh बैटरी के साथ आएगा जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी केवल 34 मिनट में 50% चार्ज हो सकती है। डिवाइस को ओवर-टेम्परेचर प्रोटेक्शन दिया जाएगा। टीज़र से यह भी पता चला है कि अपकमिंग फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा होगा जिसे एक सेकंडरी लेंस और LED फ्लैश के साथ पेयर किया जाएगा।
https://twitter.com/realmenarzoIN/status/1657241762153517056?ref_src=twsrc%5Etfw
पिछले टीज़र्स के मुताबिक Narzo N53 का डिजाइन पिछली जनरेशन के आईफोन प्रो मॉडल्स से मिलता-जुलता होगा। कहा गया है कि बैक पैनल पर गोल्ड फिलामिंट कोटिंग और कैलिफोर्निया सनशाइन डिजाइन होगा। Realme Narzo N53 7.49mm पतला होगा।
लीक्स से सुझाव मिला है कि स्मार्टफोन 4GB + 64GB और 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस में आएगा। इसमें 16GB डायमेमिक वर्चुअल रैम भी मिलेगी। हैंडसेट गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शंस में आने की उम्मीद है।