इस दिन भारत में पेश किया जाएगा Realme Narzo N53, iPhone 14 जैसे लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर

इस दिन भारत में पेश किया जाएगा Realme Narzo N53, iPhone 14 जैसे लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर
HIGHLIGHTS

Realme Narzo N53 को भारत में 18 मई को किया जाएगा लॉन्च

Narzo N53 की सेल अमेज़न और रियलमी ई-स्टोर पर होगी शुरू

Realme N-सीरीज का दूसरा फोन होगा Narzo N53

हाल ही में Realme 11 series चीन में लॉन्च करने के बाद अब ब्रांड ने अपना ध्यान भारतीय बाजार की तरफ मोड़ लिया है, जहां यह बजट रेंज में एक वैल्यू-फॉर मनी डिवाइस लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। अब यह पुष्टि हो चुकी है कि कंपनी बहुत जल्द भारत में Realme Narzo N53 को लॉन्च करने वाली है। 

Narzo N53

Realme Narzo N53 लॉन्च डेट 

ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खुलासा हुआ है कि Narzo N53 को 18 मई को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह रियलमी के N50-लाइनअप में दूसरा डिवाइस होगा। Realme Narzo N53 अमेज़न और रियलमी ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा क्योंकि दोनों वेबसाइट्स पर इसका टीज़ पेज देखा जा चुका है। 

Realme Narzo N53 टीज़र 

रियलमी ने डिवाइस की आधिकारिक इमेज साझा की है। इसके अलावा, कंपनी यह दावा कर रही है कि Narzo N53 अब तक का सबसे पतला रियलमी फोन होगा। इसका मतलब यह है कि हैंडसेट की चौड़ाई 7mm या इससे भी कम हो सकती है। 

Narzo N53

हाल ही के एक लीक से पता चला है कि डिवाइस में 16GB तक डायनेमिक रैम और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा और इसे फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। फेदर गोल्ड ऑप्शन को कैलिफोर्निया सनशाइन डिजाइन के साथ बाजार में लाया जा सकता है जिसका संकेत आधिकारिक टीज़र से मिला है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo