इशारों से चलने वाला Realme NARZO 70 Pro हुआ लॉन्च, पहली सेल में महंगे ईयरबड्स Free! देखें टॉप फीचर्स
रियलमी ने अपनी नई जनरेशन के मॉडल Realme NARZO 70 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है।
आज शाम 6 बजे से इसकी अर्ली बर्ड सेल शुरू हो रही है जो रात 12 बजे तक चलेगी।
तो चलिए नए नवेले फोन की कीमत, लॉन्च ऑफर्स और टॉप फीचर्स देख लेते हैं।
रियलमी ने अपनी NARZO सीरीज में नई जनरेशन के मॉडल Realme NARZO 70 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में आया है और हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स जैसे Nothing Phone 2a, iQOO Z9, Samsung Galaxy A35 और अन्य को तगड़ा मुकाबला दे सकता है। अनावरण के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर नए रियलमी हैंडसेट के सभी फीचर्स, स्पेक्स और कीमत समेत सभी लॉन्च ऑफर्स को लिस्ट कर दिया गया है। तो चलिए नए नवेले फोन की कीमत और टॉप फीचर्स देख लेते हैं।
Realme NARZO 70 Pro 5G Price, Sale Details
रियलमी का यह नया हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएन्ट्स में आया है जिनमें से 8GB + 128GB वेरिएन्ट की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल को 19,999 रुपए में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की लाइव कॉमर्स सेल realme.com और Amazon पर 22 मार्च, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लेकिन उससे पहले आज शाम 6 बजे से इसकी अर्ली बर्ड सेल शुरू हो रही है जो रात 12 बजे तक चलेगी।
लॉन्च ऑफर्स के तहत इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 2,299 रुपए वाले Buds T300 मुफ़्त में मिलेंगे। पहली सेल में HDFC बैंक और ICICI बैंक ग्राहकों को डेबिट/क्रेडिट और EMI ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपए तक का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन को ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
The Better Phone You Deserve #NARZO70Pro5G will be available in:
— realme narzo India (@realmenarzoIN) March 19, 2024
8GB+128GB will be priced at INR 18,999*
8GB+256GB at INR 19,999*
Get free #realmeBudsT300 worth INR 2,299.
The Early Bird Sale starts today at 6 PM.
Discover More: https://t.co/qrKeOt1yVz
*T&C Apply pic.twitter.com/3oF9PD2SqF
Realme NARZO 70 Pro 5G Top Features
डिस्प्ले
यह स्मार्टफोन 6.7-इंच की अल्ट्रा-स्मूद AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस, 92.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 2400×1800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। साथ यह स्क्रीन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, 100% P3 कलर गैमट और HDR10+ सर्टिफिकेशन का सपोर्ट भी ऑफर करती है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन एक 6nm डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट से लैस है जिसे 2.6 GHz तक ऑक्टा-कोर CPU और Mali G-68 GPU का साथ दिया गया है और इसने AnTuTu बेंचमार्क में 580,000+ पॉइंट्स प्राप्त किए थे। चार साल के लैग-फ्री इस्तेमाल के लिए यह TÜV SÜD 48-मंथ लेवल A फ्लुएंसी सर्टिफिकेशन से लैस है। इस प्रोसेसर को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है, जिसके साथ 16GB तक डायनेमिक रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 4356mm वेपर चैम्बर और 7-लेयर कूलिंग स्ट्रक्चर के साथ 3D VC कूलिंग सिस्टम मिलता है।
कैमरा
अब बात करें फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की तो यहाँ आपको 50MP का फ्लैगशिप Sony IMX890 OIS कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/1.88 और सेंसर साइज़ 1/1.56-इंच है। इसी के साथ रियर कैमरा सेटअप में 112° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 88.8° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इसके अलावा इसका फ्रन्ट कैमरा 16MP का है जो 30 fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
बैटरी
Realme NARZO 70 Pro को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी केवल 19 मिनट में 1-50% तक चार्ज हो सकती है।
एयर जेस्चर्स (Air Gestures)
एयर जेस्चर्स फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल फोन के सभी आवश्यक काम डिवाइस को छूए बिना ही कर सकते हैं। शॉर्ट वीडियोज़, फ़ोटो एल्बम, सोशल मीडिया और अन्य को स्वाइप करना – यह सबकुछ केवल आपके हाथ के इशारे से ही हो जाएगा।
अन्य फीचर्स
बाकी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में हाई-रेस ऑडियो ड्यूल स्पीकर्स, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, रेनवॉटर स्मार्ट टच और IP54 वॉटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस realme UI 5.0 पर काम करता है। साथ ही यह स्मार्टफोन 65% कम प्री-इंस्टॉल्ड थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ आता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile