आपके इशारों पर चलने वाले Realme Phone पर धमाका ऑफर, अब इतनी सी कीमत में घर ले जाएँ

Updated on 06-Jun-2024

Realme के Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को इसी साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था, इस फोन में आपको कब कीमत में कुछ सबसे बेहतरीन स्पेक्स भी ऑफर किए गए थे। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन को उन लोगों के लिए एक बेस्ट फोन कहा जा सकता है जो कम कीमत में दमदार फीचर वाले फोन को खोज रहे हैं।

इस फोन को इस समय 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह आपके इशारों पर चल सकता है, इसका मतलब है कि इस फोन में आपको कम कीमत में Air Gesture Controls मिलते हैं।

Realme Narzo 70 Pro 5G पर तगड़ा डिस्काउंट

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन को इस समय Realme.com और Amazon.in पर खरीदा जा सकता है, यह फोन सेल के लिए दोपहर 12 बजे ही आ गया था। अगर आप इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदने जा रहे हैं तो आपको लगभग 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है।

हालांकि फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि यह फोन इस कीमत में केवल कुछ ही समय के लिए आपको मिलने वाला है। इसका मतलब है कि अगर आपको फोन खरीदना है तो आपको बेहद जल्दी करनी होगी।

Realme Narzo 70 Pro 5G के टॉप 5 फीचर देखें

Realme के इस फोन में आपको एक फ्लैट डिस्प्ले मिलती है, इसमें स्लिम बेजल्स हैं और पंच-होल डिजाइन भी आपको दिया जा रहा है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता दें कि फोन के बैक पर आपको Horizon Glass Design मिलने वाला है। इसी कारण फोन स्मूदनेस के साथ मैट फिनिश ऑफर करता है। फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Feature Specification
Display 6.7-inch AMOLED, 120Hz refresh rate
Processor MediaTek Dimensity 7050 5G
RAM and Storage Options 8GB RAM + 128GB storage, 8GB RAM + 256GB storage
Camera 50MP Sony IMX890 main sensor with OIS, 16MP front camera
Battery 5000mAh with 67W SuperVOOC charging
Additional Features Horizon Glass Design, Air Gesture Controls, 3D VC Cooling System
Price Discounted price: ₹3000 off for 8GB RAM + 128GB storage, ₹2000 off for 8GB RAM + 256GB storage
Original price: ₹20,000 (8GB + 128GB), ₹22,000 (8GB + 256GB)


Realme के इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर मिलता है। इसे आप गेमिंग तो कर ही सकते हैं साथ ही आपको इस फोन में मल्टीमीडिया का भी बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है। यह एक Octa-Core Processor मिलता है, यह Mali-G68 GPU मिलता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का Sony IMX890 कैमरा सेन्सर मिलता है, जो OIS और 2x In-sensor Zoom से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी आपको मिलता है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको और क्या क्या मिलता है।

Realme के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता से लैस है। इसका यह भी मतलब है कि फोन में आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। फोन में Air Gesture Controls भी मिलते हैं। इसके अलावा फोन में 3D VC Cooling System भी मिलता है। इससे फोन के गर्म होने की समस्या से निजात मिलती है।

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :