Realme के Amazing 5G Phone ने भारत में मारी धमाकेदार Entry, इसके Cool Feature आपको बना देंगे दीवाना
Realme Narzo 60x 5G को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
Narzo 60x 5G फोन 6.72-इंच फुल HD+ (2400x1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले के साथ आया है।
Narzo 60x स्मार्टफोन 15 सितंबर दोपहर 12 बजे से Realme Store और Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Realme Narzo 60x 5G को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Narzo 60 लाइनअप में शामिल हुआ है जिसमें Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro मॉडल्स पहले से मौजूद हैं जिन्हें जुलाई में पेश किया गया था। Narzo 60x 5G को दो मेमोरी वेरिएंट और दो कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।
Realme Narzo 60x 5G: Price in India, Sale Details
Realme Narzo 60x 5G के 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वर्जन्स की कीमत क्रमश: 12,999 रुपए और 14,499 रुपए रखी गई है। इस फोन को Nebula Purple और Stellar Green कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। यह 15 सितंबर दोपहर 12 बजे से रियलमी की वेबसाइट और अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह 12 सितंबर दोपहर 12 बजे लाइव कॉमर्स सेल के लिए भी उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: India में Launch हुआ Motorola का 6000mAh बैटरी वाला Powerful Smartphone, इन फोन्स से होगी भारी टक्कर
With next-gen specs, the #realmenarzo60x5G will be available in:
4GB + 128GB: ₹12,999
6GB + 128GB: ₹14,499
With a flat ₹1000* Coupon
*T&C Apply#Next5GSpeedFrontier pic.twitter.com/CqHL8eYjHD
— realme narzo India (@realmenarzoIN) September 6, 2023
Realme Narzo 60x 5G Top Specifications
Narzo 60x 5G फोन 6.72-इंच फुल HD+ (2400×1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले के साथ आया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह फोन ड्यूल नैनो SIM को सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है। डिवाइस एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट से लैस है जिसे 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। रैम को 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Moto G54 VS Infinix Note 30: दोनों हैं Powerful! कौन जीत रहा ये Battle?
फोटोग्राफी के लिए Narzo 60x में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 50MP AI प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। जबकि सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रन्ट कैमरा 8MP सेंसर से लैस है। रियलमी के इस नए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। यह डिवाइस 5G, 4G, GPS, Bluetooth और USB Type-C 2.0 port के साथ आता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile