50MP AI कैमरा वाले Realme Narzo 60x 5G की पहली Sale शुरू, देखें धमाका Offer | Tech News
आज दोपहर 12 बजे से Realme Narzo 60x 5G की पहली सेल शुरू हो गई है।
Realme Narzo 60x 5G के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है।
पहली सेल के दौरान कंपनी इस फोन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट पेश कर रही है।
Realme Narzo 60x 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और आज दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो गई है। इस हैंडसेट के हार्डवेयर Realme 11 5G से काफी मिलते-जुलते हैं लेकिन इसमें छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। Narzo 60x के बैक पर एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। आइए अब देखते हैं पहली सेल में इस फोन पर कौन से ऑफर्स मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bharat के बाजार में धमाल मचाएगा Vivo T2 Pro 5G Smartphone, 4600mAh की मिलेगी बैटरी | High Tech
Realme Narzo 60x 5G: Price in India, Sale Offers
Realme Narzo 60x 5G के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन Stellar Green और Nebula Purple कलर ऑप्शंस में आता है। यह अमेज़न और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। पहली सेल के दौरान कंपनी इस फोन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट पेश कर रही है।
Realme Narzo 60x 5G Specifications
Narzo 60x 5G स्मार्टफोन 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। परफॉरमेंस के लिए यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए और भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 6GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पर 50MP AI प्राइमरी सेंसर दिया है और आगे की तरफ सेल्फ़ी लेने के लिए 8MP कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी लगी हुई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Narzo 60x 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Bluetooth, GPS और USB Type-C port शामिल हैं।
स्पेक्स को देखते हुए हम कह सकते हैं कि Realme Narzo 60x 5G एक अच्छा वैल्यू-फॉर-मनी 5G पेशकश है जिसमें हार्डवेयर मिलते हैं। यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कुल मिलाकर स्पेक्स के आधार पर यह स्मार्टफोन 12,999 रुपए के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें: Moto Edge 40 Neo की भारत में इस दिन है Launching, 50MP Awesome कैमरा बना देगा दीवाना | Tech News
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile