Realme Narzo 60 series: धूम मचाने आ रहा Realme का अपकमिंग स्मार्टफोन लाइनअप, कैमरा से लेकर सॉफ्टवेयर तक हर फीचर कमाल

Realme Narzo 60 series: धूम मचाने आ रहा Realme का अपकमिंग स्मार्टफोन लाइनअप, कैमरा से लेकर सॉफ्टवेयर तक हर फीचर कमाल
HIGHLIGHTS

Realme अपनी लेटेस्ट Narzo 60 सीरीज के स्मार्टफोंस को देश में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है

ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने Realme Narzo 60 series के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की है

स्मार्टफोन 8GB रैम ऑफर करेगा और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा

Realme ने हाल ही में अपना किफायती Narzo N53 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। अब ऐसा प्रतीत होता है कि चीनी स्मार्टफोन मेकर अपनी लेटेस्ट Narzo 60 सीरीज के स्मार्टफोंस को देश में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

Realme ने भारत में Narzo 60 सीरीज के लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसके लॉन्च को टीज़ किया है। रियलमी ने इस सीरीज के लॉन्च की एक छोटी वीडियो भी पोस्ट की है। 

यह भी पढ़ें: Phone-Based QR Tickets: अब मेट्रो टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगने का झंझट खत्म! फोन से ही हो जाएगा सारा काम, देखें कैसे…

इसी एक साथ ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने Realme Narzo 60  series के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की है। अमेज़न पर बनाया गया यह पेज खुलासा करता है कि स्मार्टफोन सीरीज के बारे में नई डिटेल्स 22 जून को सामने आएंगी। कंपनी द्वारा इन स्मार्टफोंस को जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च करने की उम्मीद है। 

Realme Narzo 60 के अनुमानित स्पेक्स 

अफवाहों के मुताबिक रियलमी का अपकमिंग स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस हो सकता है। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन 8GB रैम ऑफर करेगा और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। 

Realme Narzo 60 series

यह भी पढ़ें: Silence Unknown Callers: इस फीचर ने दिया WhatsApp स्पैम कॉल्स से छुटकारा! बस करनी होगी ये छोटी सी प्राइवसी सेटिंग

Realme Narzo 60 में 6.43 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसे 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया जा सकता है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगी। इसके अलावा अफवाह है कि स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 64MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की तरफ 8MP कैमरा मिल सकता है। 

Image Source

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo