Realme Narzo 60 Pro 5G स्मार्टफोन 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑफर करता है।
इस हैंडसेट का 8GB + 128GB मॉडल्स 3000 रुपए के कूपन डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपए में उपलब्ध है।
इसके अलावा यह 5000mAh बैटरी से लैस है जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने इस साल शुरू में Narzo 60 Series की घोषणा की थी। इस लाइनअप का हाई-एंड स्मार्टफोन Realme Narzo 60 Pro 5G जो 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑफर करता है, अब यह Realme Christmas sale और अमेज़न की ‘Xmas Narzo Sale’ के दौरान डिस्काउंट की कीमत में मिल रहा है जो 26 दिसंबर को खत्म हो जाएगी।
Narzo 60 Pro के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए आइए इस स्मार्टफोन के वेरिएन्ट्स के अनुसार आपको कीमत, बैंक ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स बताते हैं।
इस हैंडसेट का 8GB + 128GB मॉडल्स 3000 रुपए के कूपन डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं 12GB + 256GB मॉडल 3000 रुपए के कूपन ऑफर के बाद 23,999 रुपए में मिल रहा है। आखिर में 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला टॉप-एंड वेरिएन्ट 2000 रुपए के कूपन ऑफर के बाद 27,999 रुपए में लिस्टेड है। यह दो कलर ऑप्शन्स- मार्स ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक में आता है।
रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर आप MobiKwik ऑफर्स के जरिए 1000 रुपए तक का 5% डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही आप खरीदारी के दौरान Realme Care+ प्लांस भी चुन सकते हैं। हालांकि, अमेज़न पर कूपन डिस्काउंट्स और कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन आप बैंक ऑफर्स के जरिए अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही 1TB मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए 28,450 रुपए तक की छूट मिल सकती है।
रियलमी का यह फोन 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED 120Hz स्क्रीन के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 6nm डायमेंसिटी 7050 CPU चिपसेट मिलता है। यह डिवाइस Realme UI 4.0 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
इसके अलावा यह 5000mAh बैटरी से लैस है जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑप्टिक्स के लिए फोन में 100MP OIS मेन और 2MP पोर्ट्रेट लेंस मिलता है। फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी शूटर शामिल है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।