Realme स्मार्टफोन पैकेज से चार्जर्स को हटाने वाले ब्रांडों यानि Apple और Samsung की राह का ही अनुसरण करता नजर आ रहा है असल में सामने आ रहा है कि भारत में आगामी Narzo 50A Prime के साथ वॉल एडॉप्टर को बंडल नहीं किया जाएगा। इस बारे में आधिकारिक घोषणा हाल ही में रियलमी कम्युनिटी फोरम के जरिए हुई है। इसका मतलब है कि अभी तक तो कयास ही लगाए जा रहे थे लेकिन अब Realme ने भी पुष्टि कर दी है कि उसके आगामी Realme Narzo 50A Prime के साथ इंडिया में चार्जर नहीं किया जाने वाला है। Apple की तरह ही Realme भी बॉक्स में चार्जर को हटाने को लेकर पर्यावरणीय कारण बता रहा है। हमने आपको पहले ही बताया था कि Apple को बॉक्स से चार्जर हटाने से कितना फायदा हुआ है!
यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड
फोन 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 600 निट्स ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच है।
फ्रंट कैमरा 8MP का सेंसर हो सकता है। बैक पर फोन में आपको 50MP+2MP+0.3MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा फोन में मौजूद अन्य स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस स्मार्टफोन में आपको Unisoc T612 चिपसेट मिल सकता है, 4+128GB तक मेमोरी विकल्प और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी फोन में दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Vi ने Rs 100 की श्रेणी में पेश किए दो सस्ते रिचार्ज, कॉलिंग के साथ ही डाटा बेनिफ़िट भी कर रहे हैं ऑफर
अन्य चीजें जो आपको मिक्स में मिल सकती हैं, वे हैं 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और Android 11 आधारित Realme UI R एडिशन सॉफ़्टवेयर आदि।
इंडोनेशिया में, Realme ने 4+64GB वैरिएंट के लिए Narzo 50A Prime की कीमत IDR 1,999,000 (₹10,600) और 4+128GB मॉडल के लिए IDR 2,199,000 (~₹11,700) रखी है। फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है।
यह भी पढ़ें: 180GB तक डेटा और 3 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, BSNL ने फिर से चला नया दांव Jio की उड़ गई नींद