Realme ने अपने स्मार्टफोन रेंज में एक और नया फोन जोड़ा है। यह नया फोन Realme Narzo 50A Prime है। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स- 4GB+64GB और 4GB+128GB इंटरनल स्टोरेज में आता है। कंपनी ने फोन को अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: JioPhone यूजर्स के लिए Rs 250 के अंदर सबसे बेस्ट रिचार्ज हैं ये, देखें पूरी लिस्ट
फोन के 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय रुपये में लगभग 10,600 रुपये और 128GB वैरिएंट की कीमत 11,700 रुपये होगी। यह फोन फ्लैश ब्लैक और फ्लैश ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं।
कंपनी के इस फोन में 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन 4GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट दिया है।
यह भी पढ़ें: Redmi जल्द एक नए स्मार्टफोन से उठाएगा पर्दा, बजट सेगमेंट में धाक जमाएगा नया फोन
फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे हैं। इसमें 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। साथ ही सेल्फी लेने के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिल रही है। यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OS की बात करें तो यह फोन Android 11 आधारित Realme UI R पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे विकल्प दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung ने नया दमदार 5G फोन किया लॉन्च, Rs 35000 की श्रेणी में ये स्पेक्स करता है ऑफर…
नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!