Realme Narzo 50A और Narzo 50i बड़े डिस्प्ले और Android 11 के साथ लॉन्च, कीमत 7499 रुपये से शुरू
Realme Narzo 50A में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है
Realme Narzo 50 सीरीज की कीमतें 7,499 रुपये से शुरू होती हैं
दोनों फोन की पहली सेल 7 अक्टूबर को Flipkart Big Billion Days Sale में होगी
Realme Narzo 50 सीरीज आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत Realme Narzo 50A, Narzo 50i स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। Realme Narzo 50A फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है। Narzo 50 सीरीज की शुरुआत सिर्फ दो फोन से हुई थी। दोनों फोन के फीचर्स शानदार हैं। कम कीमत के चलते यह फोन मोबाइल यूजर्स की पसंद हो सकता है। फेस्टिव सीजन से पहले Realme Narzo 50A और Narzo 50i स्मार्टफोन बाजार में लाए जा चुके हैं। आइए जानते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स और कीमत… यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार
Realme Narzo 50A और Narzo 50i की कीमत
Realme Narzo 50A में दो स्टोरेज ऑप्शन हैं। इसके 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं, 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,499 रुपये है। इसे ऑक्सीजन ग्रीन और ऑक्सीजन ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Realme Narzo 50i में भी दो स्टोरेज ऑप्शन हैं। इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, 4GB रैम और 64GB विकल्प की कीमत 8,999 रुपये है। नार्ज़ो 50 आईस मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध है। दोनों फोन की पहली सेल 7 अक्टूबर को Flipkart Big Billion Days Sale में होगी। इन्हें कंपनी के आधिकारिक ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर
Realme Narzo 50A, Narzo 50i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
Realme Narzo 50A बहुत ही अच्छे स्पेसिफिकेशंस वाला एक सस्ता फोन है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्टोरेज के मामले में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जो 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं। साथ ही, आप स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन में 6.5 इंच का एचडी+ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। बैक में कैमरा मॉड्यूल के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है। Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 भी दिया गया है। यह भी पढ़ें: Vi की तगड़ी चाल से मुश्किल में पड़ गए Airtel-Jio, देखें Vi ने का किया है धमाका
Realme Narzo 50A में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा और तीसरा 2-मेगापिक्सेल ब्लैक-एंड-व्हाइट कैमरा भी है। फोन में एआई आधारित फीचर भी हैं। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी वीओएलटीई और यूएसबी-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Vi के ये प्लान्स आते हैं डेली 3GB डेटा, 84 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, देखें एयरटेल और जियो के प्लान्स
Realme Narzo 50i की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 फीसदी है। यह यूनिस्क 9863 चिपसेट पर काम करता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का एआई रियर कैमरा है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 43 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। यह Android 11 पर आधारित Realme UI Go वर्जन पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ें: ये हैं Jio का धांसू और सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जो आता है अनलिमिटेड कॉलिंग और इन बेनेफिट्स के साथ, देखें फुल डिटेल
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile