रियलमी नारजो 50 (Realme Narzo 50) को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च (Realme Narzo 50 launch) कर दिया गया है। डिवाइस ने पिछले Realme Narzo 30 (रियलमी नारजो 30) लाइनअप की जगह ली है और यह नारजो 50 सीरीज़ (Narzo 50 series) में तीसरा मॉडल है। हैंडसेट को पंच-होल कटआउट डिज़ाइन दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर (fingerprint sensor) और टेक्स्चर बैक फिनिश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मार्च में खुलने वाले हैं इन वेब सीरीज़ के अगले पन्ने, देखें लिस्ट में हैं कौन-से नाम
रियलमी नारजो 50 (Realme Narzo 50) के 4GB/64GB वेरिएंट (variant) की कीमत (price) Rs 12,999 है और 6GB/128GB वेरिएंट Rs 15,499 की कीमत में आया है। हैंडसेट स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू कलर में उपलब्ध है। Realme Narzo 50 की पहली सेल (sale) अमेज़न (Amazon) और रियलमी की वैबसाइट पर 3 मार्च दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
Realme Narzo 50 में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले (display) दी गई है जिसमें पंच-होल (punch-hole) दिया गया है और इसका रेजोल्यूशन 2414 X 1080 पिक्सल है। कनैक्टिविटी के लिए डिवाइस को 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.1, GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज (storage) दिया गया है और डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड (micro SD card) से बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: PAN कार्ड से कोई और तो नहीं उठा रहा फायदा, इस तरह चेक करें पैन की हिस्ट्री
हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी (battery) दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग (fast charging) सपोर्ट करता है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट (chipset) द्वारा संचालित है और डिवाइस पर मल्टी-टास्किंग के लिए 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल रहा है। फोन एंडरोइड 11 (android 11) पर काम करता है।
कैमरा (camera) की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (primary camera), 2MP मैक्रो लेंस और B&W लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा (selfie camera) दिया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या भारत से सिमट रहा है Vodafone का वर्चस्व, देखें Airtel क्यूँ है सबसे ज्यादा खुश
Realme Narzo 50 को VCVT इंटेलिजेंट ट्यूनिंग एल्गोरिदम, VFC ट्रिकल चार्जिंग ओप्टीमाइज़ेशन एल्गोरिदम और इंटेलिजेंट फाइव-कोर प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है।