90Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh बैटरी से लैस है realme का यह फोन
रियलमी (realme) ने भारत में आज दो नए स्मार्टफोंस Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G पेश किए हैं। दोनों फोंस अलग-अलग चिपसेट के साथ आते हैं और अलग डिस्प्ले व रियर कैमरा सेटअप ऑफर करते हैं। दोनों फोंस में 48MP का मुख्य कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
Realme Narzo 50 में 6.6 इंच की 90Hz LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसकी टच सैंपलिंग रेट 600 निट्स है और इसे FHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
Narzo 50 Pro 5G मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 SoC द्वारा संचालित है और Narzo 50 मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। Narzo 50 5G को 4/6GB रेयम और 64/128GB स्टोरेज दिया गया है जबकि प्रो मॉडल 6/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
Narzo 50 5G में 48MP का सेन्सर मिल रहा है जिसमें एक 8MP का सेन्सर भी शामिल है। इसके अलावा, Narzo 50 Pro 5G में 48MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और 2MP मैक्रो शूटर मिल रहा है।
Realme Narzo 50 5G सीरीज़ की कीमत और उपलब्धता
Narzo 50 5G 4+64GB वेरिएंट की कीमत है 15,999 रूपये
Narzo 50 5G 4+128GB वेरिएंट की कीमत है 16,999 रूपये
Narzo 50 5G 6+128GB की कीमत है 17,999 रूपये
Narzo 50 Pro 5G 6+128GB व्रेएंट की कीमत है 21,999 रूपये
Narzo 50 Pro 5G 8+128GB वेरिएंट की कीमत है 23,999 रूपये
Narzo 50 5G की सेल 24 मई से शुरू होगी और Narzo 50 Pro 5G की सेल 26 मई से शुरू होगी। डिवाइसेज़ को रियलमी.कॉम, अमेज़न और रीटेल आउटलेट्स पर सेल किया जाएगा। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 2000 का डिस्काउंट पा सकते हैं।