स्मार्टफोन बाजार में एक से बढ़ कर एक तकनीक को पेश किया जा रहा है। चाहे बढ़िया कैमरा हो या लंबी बैटरी लाइफ, हर एक फीचर को बेहतर बनाने के लिए कंपनियां हर साल कुछ नया लाती हैं। आज हम ऐसे ही एक फोन Realme GT3 की बात कर रहे हैं जो 240W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ रहा है और इस तरह आप अपने फोन को मिनटों में चार्ज कर लेंगे। बताते चलें Realme GT Neo5 को पहले ही चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
MWC 2023 (Mobile World Congress) के दौरान स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन पेश करेंगी। इसी दौरान 28 फरवरी को Realme GT3 से भी पर्दा उठेगा। इवेंट को कंपनी की वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Nokia के इस 5G फोन के टॉप 5 फीचर बना देंगे दीवाना, महफ़िल लूट ली है इस फोन ने
Realme ने 240W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ Realme GT Neo5 को हाल ही में चीन में लॉन्च किया था और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस फोन को Realme GT3 के नाम से भारत और ग्लोबल बाजार में लाने वाली है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 240W फास्ट चार्जिंग तकनीक होगी जो फोन को केवल 8 मिनट में पूरा चार्ज कर देगी।
Realme GT Neo 5 स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित है जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। GT Neo 5 में 4,600mAh की बैटरी मिलती है और यह 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 150W चार्जिंग के साथ Realme GT Neo 5 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: iPhone का ये मॉडल मिल रहा बेहद सस्ता, नई कीमत जानकार खरीदने दौड़ पड़ेंगे
हैंडसेट में 6.74 इंच की 1.5K LED डिस्प्ले मिलती है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 450 पीपीआई है। पैनल में 144Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। Realme का दावा है कि स्क्रीन "7-स्पीड इंटेलिजेंट एडेप्टिव रिफ्रेश रेट" को स्पोर्ट करती है।
ऑप्टिक्स के लिए, रीयलमे जीटी नियो 5 में ओआईएस के साथ 50 एमपी सोनी आईएमएक्स 890 सेंसर के साथ एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है। नियो 5 में 8 एमपी अल्ट्रावाइड यूनिट और 2 एमपी मैक्रो शूटर भी है। मोर्चे पर, रीयलमे जीटी नियो 5 सैमसंग द्वारा 16 एमपी सेल्फी कैमरा सेंसर का विकल्प चुनता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर Realme UI 4.0 के साथ शीर्ष पर चलता है।