100W की धाकड़ फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा Realme GT Neo 5 SE, लॉन्च से पहले आई अहम जानकारी

100W की धाकड़ फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा Realme GT Neo 5 SE, लॉन्च से पहले आई अहम जानकारी
HIGHLIGHTS

Realme GT Neo 5 SE को मिलेगी 100W फास्ट चार्जिंग

3C डेटाबेस पर नजर आया Realme GT Neo 5 SE

डिवाइस में 64MP का ओमनीविज़न प्राइमरी कैमरा मिलेगा

realme ने हाल ही में चल रहे Mobile World Congress 2023 इवेंट में realme GT 3 स्मार्टफोन को पेश किया है। इसी डिवाइस को पहले चीन में realme GT Neo 5 के नाम से लॉन्च किया गया था। ब्रांड लाइनअप में एक और डिवाइस लाने की प्लानिंग कर रहा है जिसे realme GT Neo 5 SE कहा जा सकता है। इससे पहले कुछ लीक्स में इस अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। अब यह आगामी डिवाइस 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है।

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

3C लिस्टिंग के मुताबिक, आने वाले Realme GT Neo 5 SE (RMX3700) में 5जी कनेक्टिविटी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, लोकप्रिय Weibo टिपस्टर DCS ने कथित GT Neo 5 SE के मुख्य स्पेसिफिकेशन साझा किए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 6.74 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 2772 x 1240p रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी। 

realme gt neo 5

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

रिपोर्ट से पता चलता है कि डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। साथ ही डिवाइस में 64MP का ओमनीविज़न प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसमें f / 1.79 अपर्चर होगा। इसमें 2MP सेंसर के साथ 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मिलेगा। 

डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 1 प्रोसेसर (SM7475) मिलेगा जो 5,500mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन अपकमिंग स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 SoC के साथ लॉन्च हो सकता है, हालांकि, यदि लीक सही हैं, तो ऐसा नहीं होगा। जैसा कि ऊपर बताया गया है, बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग में कैपेबल है।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo