digit zero1 awards

14 अक्तूबर को लॉन्च होगा Realme GT Neo 3T का स्पेशल डिस्काउंट

14 अक्तूबर को लॉन्च होगा Realme GT Neo 3T का स्पेशल डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Realme GT Neo 3T को पिछले महीने देश में लॉन्च किया गया था

डिवाइस 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है

तकनीक का दावा है कि यह डिवाइस को 12 मिनट से कम समय में 0 से 50% तक चार्ज कर देता है

Realme GT Neo 3T को जल्द ही भारत में एक विशेष एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से घोषणा की है, स्मार्टफोन के रियलमी एक्स अमित अग्रवाल कलेक्शन को देश में 14 अक्टूबर को मुंबई में लैक्मे फैशन वीक के दौरान पेश किया जाएगा। रियलमी जीटी नियो 3 टी, रियलमी का कहना है, स्पीड, स्टाइल और तकनीक का एक समामेलन है। स्मार्टफोन पिछले साल के Realme GT Neo 2T को सफल बनाता है जिसे 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भी लॉन्च किया गया था।

बता दें, Realme GT Neo 3T को पिछले महीने देश में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है। डिवाइस 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है। तकनीक का दावा है कि यह डिवाइस को 12 मिनट से कम समय में 0 से 50% तक चार्ज कर देता है।

यह भी पढ़ें: Motorola ने कम कीमत पर लॉन्च किया Moto G72, देखें कैसे हैं इसके फीचर

Realme GT Neo 3T को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन का बेस मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम के साथ आता है, और इसकी कीमत 29,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 31,999 रुपये है। फोन के टॉप-एंड मॉडल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।

realme gt neo 3t

Realme GT Neo 3T Specs

Realme GT Neo 3T 6.62-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। FHD+ पैनल भी 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 92.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आया है।

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 द्वारा संचालित है और इसके साथ 6GB या 8GB LPDDR4X रैम और 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस दो नैनो-सिम और आठ 5G बैंड को सपोर्ट करता है। कैमरों की बात करें तो डिवाइस 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा से लैस है। फ्रन्ट पर तस्वीरों और वीडियो कॉल के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: OPPO Reno 9 Pro पुराने स्नैपड्रैगन 778G चिप के साथ लेगा एंट्री

फोन 5,000mAh की बैटरी और 80W सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ भी आता है। Realme UI 3 (Android 13 पर आधारित) है और Realme फोन के लिए दो साल का सिस्टम और तीन साल का सुरक्षा अपडेट प्रदान करेगा। अन्य फीचर्स में एनएफसी सपोर्ट, इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉल्बी एटमॉस डुअल स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन शामिल हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo