स्नैपड्रैगन 870 SoC, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Realme GT Neo 3T

Updated on 07-Jun-2022
HIGHLIGHTS

Realme GT Neo 3T हुआ लॉन्च

Realme GT Neo 3T की शुरुआती कीमत है €469.99 (लगभग Rs 39,000)

80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है Realme GT Neo 3T

Realme ने आज अपनी नई T सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 3T लॉन्च किया है। Realme GT Neo 3 के ग्लोबल लॉन्च के साथ ही कंपनी ने आज Realme GT Neo 3T की भी घोषणा कर दी है। 

Realme GT Neo 3T कंपनी की ओर से पहला T सीरीज़ स्मार्टफोन है और Realme Q5 Pro को समान स्पेक्स व डिज़ाइन के साथ आया है जिसे कुछ हफ्तों पहले चीन में लॉन्च किया गया था। Neo 3T स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित होगा, जो हम और भी मिड-रेंज फोंस में देख चुके हैं। डिवाइस के अन्य फीचर्स में 80W फास्ट चार्जिंग, 120Hz OLED डिस्प्ले और रेसिंग फ्लैग डिज़ाइन शामिल है। 

यह भी पढ़ें: Heeramandi के लिए खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये, संजय लीला भंसाली की फीस जानकार ही उड़ जाएंगे होश

Realme GT Neo 3T में 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है और इसे HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे Adreno 650 GPU, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। 

जहां तक कैमरा की बात है डिवाइस 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP मैक्रो सेन्सर से लैस है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस Realme UI 3.0 पर काम करट्का है जो Android 12 पर आधारित है। डिवाइस में ब्लुटूथ 5.2, ड्यूल बैंड Wi-Fi, VC कूलिंग और 5GB वर्चुअल रैम मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: लेटेस्ट Nothing Phone 1 रूमर्स से मिली डिज़ाइन और डिस्प्ले हार्डवेयर की जानकारी

Realme GT Neo 3T के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत €469.99 (लगभग Rs 39,000) है जबकि 8GB+256GB को €509.99 (लगभग Rs 42,300) में पेश किया गया है। फोन डैश यैलो, ड्रिफ्टिंग व्हाइट और शेड ब्लैक कलर में आया है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :